Anupama की इस खास का होगा एक्सीडेंट, राही का जीना हराम करेंगे यह लोग

Published : Jun 28, 2025, 05:59 PM IST
Anupama Spoiler Alert

सार

अनुपमा जेल से छूटकर नौकरी गंवा बैठी, अब बच्चों को डांस सिखाएगी। रूममेट का एक्सीडेंट, इलाज के लिए पैसे की ज़रूरत। क्या शाह हाउस से मिलेगी मदद?

Anupama Spoiler: टीवी के पॉपुलर शो अनुपमा में खूब ड्रामा चल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि पहले तो पंडित मनोहर, अनुपमा को जेल से बाहर करवाता है और फिर उसे नौकरी से बाहर निकाल देता है। ऐसे में अनुपमा काफी परेशान हो जाती है और घर घर भटक कर लोगों से काम मांगती है। इसके बाद पंडित जी बच्चों को डांस सिखाना भी बंद कर देंगे। ऐसे में अनुपमा, पंडित मनोहर की जगह बच्चों को डांस सिखाना शुरू कर देगी। हालांकि, इस दौरान उसे खूब डर लगेगा। वो मन ही मन सोचेगी कि राही उसे लूजर बुला रही है। ऐसे में अनुपमा इमोशनल हो जाएगी।

अनुपमा के इस खास का होगा एक्सीडेंट

बापूजी तोषु को सच पता चल जाएगा और वो उसे जायदाद से बेदखल करने का कह देंगे। ये बात सुनकर तोषु का पारा हाई हो जाएगा। इसके बाद बापूजी अनुपमा को फोन करेंगे और उसकी पॉलिसी के बारे में बताएंगे। यह सब सुनकर अनुपमा हैरान रह जाएगी। इस बीच अनुपमा को उसकी रूममेट फोन करेगी, तब अनुपमा को पता चलेगा कि उसकी दूसर रूममेट का एक्सीडेंट हो गया है। ऐसे में अनुपमा भागती दौड़ती हॉस्पिटल जाएगी और फिर डॉक्टर्स से मिलेगी, तो अनुपमा को पता चलेगा कि उसकी रूममेट के इलाज के लिए 50 हजार रुपए लगेंगे। यह सुनकर अनुप परेशान हो जाएगी। इसके बाद उसके दिमाग में अपनी पॉलिसी आएगी। ऐसे में वो फैसला करेगी कि वो उस पैसे से अपनी रूममेट का इलाज कराएगी।

हालांकि, पॉलिसी के पैसे लेने के लिए अनुपमा को शाह हाउस जाना पड़ेगा। वहीं अनुपमा को वहां देखकर तोषु और पाखी सभी हैरान रह जाएंगे। वहीं अनुपमा इन पैसों से अपनी रूम मेट का इलाज करवा लेगी। 

यह लोग करेंगे राही का जीना हराम

वहीं दूसरी तरफ राही की लाइफ में भी खुशियां आ जाएंगी, क्योंकि पराग, राही की डांस एकेडमी खुलवा देगा। यह सब ख्याति को अच्छा नहीं लगेगा और वो अपने पति पराग से लड़ने लगेगी। वहीं वसुंधरा को भी यह सब अच्छा नहीं लगेगा और वो राही के सपनों को खत्म करने का प्लान बनाएगी। ऐसे में देखना खास होगा कि राही इस चुनौती का कैसे सामना करेगी।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए 7 OTT शो, सलमान खान का बिग बॉस 19 इस नंबर पर
Bigg Boss 19 Grand Finale: टॉप 3 में किसने बनाई जगह, NO.1 पर कौन करेगा कब्जा?