Shefali Jariwala ने किया था Ex बॉयफ्रेंड को याद, आखिरी X पोस्ट हुआ वायरल

Published : Jun 28, 2025, 04:53 PM IST
Shefali Jariwala Death

सार

Shefali Jariwala Last X Post: 42 साल की उम्र में शेफाली जरीवाला का निधन, मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं। आखिरी ट्वीट में सिद्धार्थ शुक्ला को याद किया था।

Shefali Jariwala Last X Post : पॉपुलर एक्ट्रेस और डांसर शेफाली जरीवाला के अचानक निधन की खबर से फैंस से लेकर सेलेब्स तक सदमे में हैं। वो महज 42 साल की थीं। शुरुआती रिपोर्ट्स में कहा जा रहा था कि उनकी मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई, लेकिन मुंबई पुलिस के अधिकारियों ने कहा कि उनकी मौत का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। शेफाली के शव को पोस्टमार्टम के लिए विले पार्ले के कूपर अस्पताल भेज दिया गया। इस बीच शेफाली का आखिरी ट्विटर (अब एक्स) पोस्ट वायरल हो रहा है।

शेफाली की मौत का है सिद्धार्थ शुक्ला से यह कनेक्शन

दरअसल शेफाली जरीवाला ट्विटर से ज़्यादा इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहती थीं। ट्विटर पर उनकी आखिरी पोस्ट सितंबर 2024 में थी। इसमें शेफाली बिग बॉस 13 के दोस्त रहे सिद्धार्थ शुक्ला को गले लगाते हुए दिखाई दे रही हैं। उन्होंने इस पोस्ट को सिद्धार्थ की पुण्यतिथि पर शेयर किया था। इस फोटो को शेयर कर शेफाली ने लिखा था, 'आज तुम्हारे बारे में सोच रही हूं, मेरे दोस्त सिद्धार्थ शुक्ला।' आपको बता दें सिद्धार्थ शुक्ला बिग बॉस 13 के विनर थे। अभिनेता की मौत सितंबर 2021 में 40 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से हुई थी, बिल्कुल शेफाली की तरह।

 

शेफाली जरीवाला का खुलासा

आपको बता दें शेफाली और सिद्धार्थ ने 15 साल पहले एक-दूसरे को डेट किया था। उन दिनों वो दोनों दोनों टीवी इंडस्ट्री में काम कर रहे थे। ब्रेकअप के बाद भी दोनों दोस्त बने रहे। बॉलीवुडलाइफ को दिए 2020 के एक इंटरव्यू में शेफाली ने कहा था, ‘हम दोनों बहुत लॉजिकल लोग हैं। साथ ही, हमारी पसंद भी एक जैसी हैं, हम ट्रैवल, अंतरिक्ष, बुलेट ट्रेन और न जाने क्या-क्या बातें करते थे। डेटिंग बंद करने के बाद भी, जब भी हम एक-दूसरे से मिलते थे, तो हम हमेशा एक-दूसरे से अच्छी तरह से पेश आते थे।’ 

शेफाली जरीवाला 2000 के दशक की शुरुआत में वायरल हिट सॉन्ग कांटा लगा से पॉपुलर हुई थीं। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों और टीवी शो में काम किया था। वहीं साल 2019 में, उन्होंने बिग बॉस 13 में हिस्सा लेकर फिर सबके दिलों को छू लिया था।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

YRKKH हुआ TRP रिपोर्ट से बाहर, जानें पहले नंबर पर किसका नाम?
Bigg Boss 19 की तान्या मित्तल का नया बखेड़ा, डिजाइनर ने लगाया गंभीर आरोप