Shefali Jariwala का वो ख्वाब जो अधूरा रह गया, पति संग कर चुकी थीं पूरी प्लानिंग

Published : Jun 28, 2025, 03:53 PM ISTUpdated : Jun 28, 2025, 04:49 PM IST
Who-Was-Shefali-Jariwala

सार

कांटा लगा गर्ल शेफाली जरीवाला के निधन से हर कोई सदमे में है। उनका एक ख्वाब अधूरा रह गया, जिसके लिए वे और उनके पति पराग त्यागी काफी समय से कोशिश कर रहे थे।

'कांटा लगा' गर्ल के नाम से मशहूर एक्ट्रेस और डांसर शेफाली जरीवाला के निधन से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री शोक में डूब गई है। 42 साल की उम्र में वे दुनिया को अलविदा कह गईं। 27 जून को देर रात उनके गुजरने की खबर सामने आई तो पहली बार में कोई यकीन ही नहीं कर सका। हालांकि, अभी तक यह साफ़ नहीं हो पाया कि शेफाली की मौत की असली वजह क्या है। शेफाली का एक ऐसा ख्वाब था, जो अधूरा ही रह गया। इसे पूरा करने के लिए उनके पति पराग त्यागी और वे लंबे समय से कोशिश कर रहे थे।

शेफाली जरीवाला का अधूरा ख्वाब?

दरअसल, शेफाली जरीवाला एक बेटी गोद लेना चाहती थीं। एक्ट्रेस ने खुद एक बातचीत में इसका खुलासा किया था और यह दावा भी किया था कि लंबे समय तक पराग त्यागी उनकी भावनाओं को समझ नहीं पाए थे। उन्होंने बॉलीवुड लाइफ को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि सालों से उनके मन में बेटी को गोद लेने की ख्वाहिश पनप रही थी। लेकिन यह ऐसा फैसला था, जिसके लिए उन्हें और उनके पति का एक राय होना जरूरी था।

बकौल शेफाली, "बिग बॉस 13 (2019) में मेरा हो वक्त बीता, उसने उन्हें (पराग) परिवार के बारे में सोचने के लिए मजबूर किया। हालांकि, इसे लेकर उनके लोग बेहद सहज थे। मुझे लगता है कि मेरी कहानी किसी परी कथा से कम नहीं है। मैं बेहद साधारण मिडिल क्लास परिवार से आती हूं। मेरी जिंदगी में 'कांटा लगा' के बाद नया मोड़ आया। मैं शुक्रगुजार हूं कि आज जहां भी हूं, सहज हूं। अपनी जिंदगी में वह प्यार और भाग्य वापस देना चाहती हूं, जो मुझे मिला। मैं अपनी ब्लेसिंग्स देना चाहती हूं।"

अडॉप्शन बहादुरी भरा फैसला : शेफाली जरीवाला

शेफाली जरीवाला ने इस दौरान अडॉप्शन को बहादुरी भरा फैसला बताया था, खासकर आज के कल्चर के हिसाब से। वे कहती हैं, "आपके बच्चे क्यों नहीं हैं? यह उन लोगों के लिए रिजर्व है, जिनके बच्चे नहीं हो सकते। पराग और मैं उस मानसिकता से नहीं आते। बच्चा गोद लेना कुछ ऐसा है, जो मैं करना चाहती हूं। मुझे यह विचार बहुत पसंद आता है। मुझे इस बारे में पहली बार तब पता चला, जब मैं 10-12 साल की थी, जो कि बेहद संवेदनशील उम्र होती है। तब से यह विचार मेरे साथ चल रहा है।"

क्यों पूरा नहीं हो पाया शेफाली जरीवाला का ख्वाब?

शेफाली जरीवाला ने बताया था कि अडॉप्शन के लिए काफी कानूनों से गुजरना पड़ता है। साथ ही ढेर सारा पेपर वर्क और काउंसलिंग होती है। शेफाली ने यह भी बताया था कि कोविड-19 ने इस प्रोसेस को और जटिल बना दिया, जिसे पूरा होने में पहले ही सालों लग जाते थे। बकौल शेफाली, "मैं लड़की गोद लेना चाहूंगी। लड़कों को आसानी से घर मिल जाता है। मुझे लगता है कि बेटी के साथ माता-पिता का रिश्ता अलग ही होता है। मेरी अपने मम्मी पापा के साथ बहुत खूबसूरत बॉन्डिंग है। मैं घर में लक्ष्मी लाना चाहती हूं। खैर, लड़का हो या लड़की बच्चा घर और दिल में अपनी जगह बना ही लेता है।

बता दें कि शेफाली जरीवाला की दो बार शादी हुई। उनकी पहली शादी म्यूजिशियन हरमीत सिंह से हुई थी, जो 2004 से 2009 तक चली। 2014 में उन्होंने बॉलीवुड और टीवी एक्टर पराग त्यागी से शादी की। दोनों शादियों से शेफाली के कोई बच्चे नहीं हैं।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

'बेस्ट फ्रेंड' को अब्बा बुलाती है TV एक्ट्रेस की बेटी, सवाल उठा तो बुरी तरह भड़की
Mahhi Vij का नदीम नादज़ से अफेयर? Ex हसबैंड Jay Bhanushali का चौंकाने वाला रिएक्शन