TRP Report: न अनुपमा, न YRKKH, लिस्ट में यह शो रहा No.1

Published : Jul 03, 2025, 02:51 PM ISTUpdated : Jul 03, 2025, 02:52 PM IST

टीवी शो की टीआरपी लिस्ट में उलटफेर! 'तारक मेहता' फिर से टॉप पर, लेकिन 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' और 'अनुपमा' भी पीछे नहीं। कौन किसको पछाड़ेगा, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर।

PREV
18
TRP List Week 25

TRP List Week 25: टीवी शो की टीआरपी लिस्ट से ही पता चलता है कि कौन से शो को पसंद किया जा रहा है और कौन सा शो कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रहा है। ऐसे में पिछले हफ्ते की टीआरपी लिस्ट 3 जुलाई को रिलीज कर दी गई है। ऐसे में आइए जानते हैं कि इसमें कौन से शोज को लोग पसंद कर रहे हैं।

28
तारक मेहता का उल्टा चश्मा

पिछले हफ्ते से टीआरपी रिपोर्ट में उलटफेर देखने को मिल रहा है। पिछली बार की तरह इस बार भी तारक मेहता का उल्टा चश्मा टीआरपी लिस्ट में टॉप पर है। इस शो को 2.3 रेटिंग मिली है। ऐसे में यह इस लिस्ट में पहले नंबर पर है। आपको बता दें शो का लेटेस्ट ट्रैक लोगों को काफी पसंद आ रहा है।

38
ये रिश्ता क्या कहलाता है

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' इस लिस्ट में दूसरे नंबर है। इस बार इस शो ने अनुपमा को भी पछाड़ दिया है। टीवी टीआरपी रिपोर्ट में इसे 2.1 रेटिंग मिली है। लीप के बाद से यह शो टीआरपी लिस्ट में कमाल दिखा रहा है।

48
अनुपमा

रूपाली गांगुली का शो अनुपमा का इस हफ्ते ये रिश्ता क्या कहलाता है से टाई हो गया है। इस शो को टीआरपी लिस्ट में 2.1 रेटिंग मिली है। ऐसे में यह शो भी दूसरे स्थान पर है।

58
उड़ने की आशा

एक समय पर सुपरहिट रहने वाला शो उड़ने की आशा को इस हफ्ते 2.1 रेटिंग मिली है। ऐसे में यह चौथे नंबर पर पहुंच गया है।

68
लाफ्टर शेफ 2

लाफ्टर शेफ्स 2 को 1.6 रेटिंग मिली है और टीआरपी लिस्ट में इसे पांचवां स्थान मिला है। इस कुकिंग रियलिटी शो में कई सेलेब्स ने हिस्सा लिया है, जैसे विक्की जैन, कृष्णा अभिषेक, करण कुंद्रा, कश्मीरा शाह, रुबीना दिलैक, अभिषेक।

78
मंगल लक्ष्मी

इस लिस्ट में छठे नंबर पर टीवी शो 'मंगल लक्ष्मी' का नाम शामिल है। दीपिका सिंह स्टारर इस शो को लोग खब पसंद करते हैं।

88
गुम है किसी के प्यार

वहीं 'गुम है किसी के प्यार' में को छठा स्थान मिला है। आठवें नंबर पर 'एडवोकेट अंजलि अवस्थी' है। वहीं नौवें नंबर पर 'शिव शक्ति' है। साथ ही दसवें स्थान पर सीरियल 'मन्नत' है।

Read more Photos on

Recommended Stories