
पॉपुलर एक्ट्रेस मदालसा शर्मा ने हिंदी फिल्मों और टेलीविजन में काम करने से पहले साउथ फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। हालांकि, इस दौरान उन्हें कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा था। हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने इस बात का खुलासा किया और बताया कि बुरे अनुभव के बाद उन्होंने साउथ इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला लिया।
मदालसा ने बताया कि कुछ साल काम करने के बाद उन्होंने साउथ फिल्म इंडस्ट्री क्यों छोड़ दी। उन्होंने कहा, ‘वहां मेरे कुछ अनुभव सुखद नहीं रहे। मुझे महसूस हुआ कि मैं उस रास्ते पर आगे नहीं बढ़ सकती, कास्टिंग काउच जैसी चीजें थीं, जो हर जगह मौजूद हैं, लेकिन साउथ में मुझे थोड़ी निराशा हुई। कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ, पर एक बातचीत ने मुझे बहुत असहज कर दिया था। उस समय मैं करीब 17 साल की थी। मुझे बस इतना याद है कि मैं असहज महसूस करते ही वहां से निकल गई और मैंने अपने आप से कहा कि अब बॉम्बे वापस चलना चाहिए।’
ये भी पढ़ें..
SRK को इन 8 फिल्मों के लिए मिला बेस्ट एक्टर का Film Fair अवार्ड, अब इतने सालों से सूखा
कौन है रामायण फेम सुधीर दलवी, जूझ रहे जानलेवा बीमारी से-इस कारण फैमिली परेशान
मदालसा ने आगे कहा, 'हर इंसान का एक लक्ष्य होता है, जहां वह पहुंचना चाहता है। मेरा भी एक लक्ष्य और महत्वाकांक्षा है, लेकिन मैं उसे अपने ऊपर हावी नहीं होने देती। जब मैंने कहा कि मैं शांत स्वभाव की हूं, तो उसका मतलब यही है कि मुझे पता है कि मुझे क्या चाहिए और क्या नहीं, और हर चीज की एक कीमत होती है। इसलिए मेरे फैसले हमेशा इसी सोच के आधार पर लिए गए हैं।' आपको बता दें मदालसा शर्मा ने साल 2009 में तेलुगु फिल्म 'फिटिंग मास्टर' से डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने 'शौर्य', 'डोव', 'सुपर 2' जैसी कई फिल्मों में काम किया था। वहीं इसके साथ-साथ उन्होंने कुछ बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया, लेकिन उन्हें असली पहचान टीवी शो 'अनुपमा' से मिली। मदालसा ने मिथुन चक्रवर्ती के बेटे महाअक्षय चक्रवर्ती से साल 2018 में शादी की थी।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।