क्या वाकई जय भानुशाली और माही विज का होने वाला है तलाक? एक्ट्रेस ने खुद बताया सच

Published : Oct 29, 2025, 01:11 PM IST
Jay Bhanushali Mahi Vij

सार

एक्टर जय भानुशाली और माही विज के तलाक की अफवाहें हैं। माही ने इन खबरों को 'झूठी' बताते हुए कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है। रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों के बीच अनबन है और वे कुछ समय से अलग रह रहे हैं।

एक्टर जय भानुशाली और माही विज इस समय अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से काफी चर्चा में हैं। दरअसल कहा जा रहा है कि शादी के 15 साल बाद कपल तलाक ले लिया है। पहले आई खबरों में दावा किया गया था कि दोनों ने कुछ महीने पहले, जुलाई-अगस्त के आसपास, कथित तौर पर तलाक ले लिया था और कुछ समय से अलग रह रहे थे। वहीं अब इन अफवाहों के बीच, माही ने आखिरकार अपनी चुप्पी तोड़ी है।

तलाक की खबरों पर माही का रिएक्शन

एक इंस्टाग्राम पेज के एक पोस्ट पर दावा किया गया था कि इस कपल ने अपने रिश्ते को बचाने की कोशिश की थी, लेकिन ऐसा हो नहीं सका। इस पोस्ट पर माही ने रिएक्ट करते हुए लिखा, 'झूठी खबरें पोस्ट न करें। मैं इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करूंगी।' हाल ही में, जय ने अपनी बेटी तारा के साथ इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में, तारा 'मेरी पैंट में गिलहरी हैं' गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं। बाद में, जय भी उनके साथ 'उस लड़की की पैंट में सचमुच गिलहरी हैं' लाइन पर लिप-सिंक करने लगे। जय ने पोस्ट के साथ कैप्शन लिखा, 'जब पापा बच्चे के साथ अकेले हों, तो ऐसा होना ही है।' हालांकि, माही के कमेंट ने सबका ध्यान खींचा। उन्होंने लिखा, 'तारा सबसे प्यारी है।'

ये भी पढ़ें..

Ayushmann Khurrana की 5वीं 100 करोड़ी फिल्म बनी थामा, लिस्ट में बाकी 4 मूवी कौन सी?

अमिताभ बच्चन की वजह से दिलजीत दोसांझ को मिली खालिस्तानी पन्नू से धमकी, जानें क्या है पूरा मामला?

कब हुई थी जय और माही की शादी?

हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार, जय और माही के बच्चों की कस्टडी का भी फैसला हो गया है। खबर है कि माही और जय के बीच ट्रस्ट इशूज को लेकर विवाद शुरू हुआ। सूत्र ने आगे बताया, 'कभी अपने संयुक्त व्लॉग्स के लिए जाने जाने वाले माही और जय ने अब साथ में तस्वीरें पोस्ट करना बंद कर दिया है। उनका आखिरी कोलैब फैमिली पोस्ट जून 2024 में था।'

जय और माही के तलाक की अफवाहें पिछले कुछ समय से चल रही हैं, खासकर जब से कई फैन्स ने देखा कि जय और माही ने सोशल मीडिया पर साथ में तस्वीरें पोस्ट करना बंद कर दिया है। दरअसल, दोनों को आखिरी बार अगस्त में अपनी बेटी तारा के बर्थडे इवेंट में साथ देखा गया था, जहां इवेंट के वीडियो में भी दोनों एक-दूसरे से काफी दूरी बनाए हुए दिखाई दे रहे थे। जय और माही 2010 में शादी के बंधन में बंधे थे। वो तीन बच्चों के पेरेंट्स हैं।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Top 5 Popular TV Star: रूपाली गांगुली की गद्दी छीन इस हसीना ने जमाया NO.1 पर कब्जा
Prashant Tamang की मौत की आखिर कैसे हुई, पत्नी मार्था ने पहली बार बताई वजह!