Anupamaa 3 MHAHA Twists: अनुपमा को लगेगा जोरदार झटका, ख्याति करेगी बड़ा तमाशा

Published : Jun 08, 2025, 02:35 PM IST
Anupamaa Upcoming Episode Twists

सार

Anupamaa Twists: टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो अनुपमा में इन दिनों काफी ड्रामा देखने को मिल रहा है। वहीं, अपकमिंग एपिसोड की बात करें तो सीरियल में दर्शकों को बड़ा तमाशा देखने मिलने वाला है।

Anupamaa Upcoming Episode Twists: अनुपमा सीरियल में इन दिनों काफी धमाके देखने को मिल रहे है। वहीं, सीरियल में जब से कुछ महीनों का लीप आया है, तब से इसमें और ज्यादा ड्रामा देखने को मिल रहा है। कहानी में कई सारे ट्विस्ट भी आ गए हैं। शो में कई नए स्टार्स की भी एंट्री हुई है, वहीं कुछ पुराने अभी भी अपनी धाक जमाए बैठे हैं। आपको बता दें कि शो में आए लीप के बाद कहानी पूरी तरह से बदल गई है और इसमें जो दिखाया जा रहा है वो दर्शकों की सोच से एकदम परे हैं। बता दें कि अनुपमा अब मुंबई शिफ्ट हो गई है और वो लोगों के घरों में खाना बनाने का काम करती हैं।

अनुपमा ने छोड़ा घर, परिवार में घमासान शुरू

अनुपमा सीरियल में दिखाया कि अनुपमा जहां मुंबई शिफ्ट हो गई है और वो लोगों के घरों में खाना बनाने का काम कर रही है। वहीं दूसरी ओर शाह और कोठारी परिवार एक-दूसरे से बात कर रहे हैं और न ही एक-दूसरे को देखने पसंद करते हैं। कोठारी परिवार में तो अनुपमा का नाम लेना तक लेना किसी पसंद नहीं है। इसी बीच अब सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में ट्विस्ट देखने मिलने वाले हैं, आइए, जानते हैं इनके बारे में।

1. अनुपमा से मिगेगी राही

अनुपमा सीरियल में अब तक देखने मिला कि ख्याति, राही से नफरत करती है और उसके हर काम को बिगाड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ती है। दूसरी ओर माही उसकी फेवरेट बहू बन गई है। अब प्रेम पूरा बिजनेस संभाल रहा है और माही भी ऑफिस जाने लगी है। वहीं, राही ने पूरे घर की जिम्मेदारी अपने ऊपर ले ली है। शाह परिवार की बात करें तो यहां भी काफी उथल-पुथल चल रही है। अनुपमा के जाने के बाद पूरा परिवार बिखर सा गया है। अनुपमा सीरियल में अब देखेंगे कि राही का जन्मदिन है, अनुपमा राही के जन्मदिन की खास बनाने की प्लानिंग करती रहती है कि तभी उसे राही दिखती है। वो दौड़कर राही को गले लगाती है। हालांकि, जब वो उसके लिए कुछ खाने को लाने जाती है, तब उसे अहसास होता है कि वो सपना देख रही थी। सपना टूटते ही अनुपमा भी बिखर जाती है और रोने लगती है।

2. ख्याति बिगाड़ेगी राही की पार्टी

अनुपमा के अपकमिंग शो में देखने मिलेगा कि कोठारी परिवार में राही के बर्थडे पर प्रेम उसे सरप्राइज देता है। वो घर को बहुत ही खूबसूरत तरीके से डेकोरेट करता है। सब मिलकर राही का जन्मदिन मनाने और सभी काफी खुश भी नजर आते हैं। तभी वहां ख्याति आ जाती है और बड़ा तमाशा करती है और पूरा सेलिब्रेशन खराब कर देती है। 

3. राही पर क्यों भड़की ख्याति

राही को खुश देखकर ख्याति बर्दाश्त नहीं कर पाती है। वो अपनी भड़ास निकालते हुए राही से कहती है वो किस का जश्न मना रही है, क्या वो उसके जवान बेटे की मौत की खुशियां मना रही है। यह सुन राही बहुत दुखी होती है और फूट-फूटकर रोने लगती है। राही का बर्थडे सेलिब्रेशन पूरी तरह से बर्बाद हो जाता है। अब राही क्या करेगी, क्या वो ख्याति को जवाब देगी या फिर उसके खिलाफ कोई गहरी चाल चलगी, अपकमिंग एपिसोड में ये देखने मजेदार होगा।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Bigg Boss 19 के बाद आ रहे 7 धांसू रियलिटी शोज, TV-OTT दोनों पर देखने मिलेंगे
OTT Release: दिसंबर के दूसरे हफ्ते मिलेगा एंटरटेनमेंट का डबल डोज, रिलीज होंगी 7 फिल्में-वेब सीरीज