The Ba***ds of Bollywood: आर्यन खान की वेब सीरीज में समीर वानखेड़े? देखें वीडियो

Published : Sep 18, 2025, 05:20 PM IST
aryan khan webseries the bads of bollywood

सार

Aryan Khan Webseries The Bads of Bollywood: आर्यन खान की वेब सीरीज़ 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में एक किरदार समीर वानखेड़े से मिलता-जुलता दिखा, इंटरनेट पर ट्रोलिंग और मीम्स का दौर तेज, फैंस कह रहे आर्यन ने किया तगड़ा कटाक्ष।

Aryan Khan Webseries The Bads of Bollywood: आर्यन खान के डायरेक्शन में बनी पहली वेब सीरीज़  The Ba***ds of Bollywood ("द बैड्स ऑफ़ बॉलीवुड") रिलीज़ हो गई है। शाहरुख खान के बेटे की इस वेब सीरीज को लेकर इंटरनेट पर कोहराम मचा हुआ है। इसमें एक किरदार को लोगों ने समीर वानखेड़े के रूप में पहचाना है। कई लोगों ने इंटरनेट पर कहा कि शो का एक किरदार पूर्व नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो अधिकारी ( Former Narcotics Control Bureau officer) से बहुत मिलता-जुलता है।

इस किरदार का इंट्रोडक्शन पहले एपिसोड के एक सीन में ही मिलता है। एक सख्त मिजाज वाला अधिकारी पुलिस जीप से उतरता है और नशीले पदार्थ के खिलाफ जंग के बारे में बड़बड़ाना शुरू कर देता है, वो कहता है कि पूरी फिल्म इंडस्ट्री नशे में डूबी हुई है। वह 'ड्रग्स के खिलाफ जंग' और 'एनसीजी' का हिस्सा होने का दावा करता है। उसने व्हाइट शर्ट और ब्राउन कलर की पैंट पहनी हुई है, छरहरी काया और छोटे-छोटे बाल हैं, वो बिल्कुल वानखेड़े की तरह नजर आ रहा है।

ये भी पढ़ें-

The Ba***ds Of Bollywood में 50 बॉलीवुड सेलेब्स का कैमियो रोल, यहां जानें एक-एक का नाम
 

 

इंटरनेट पर सीन का हो रहा कम्पेयरिजन 

शो की रिलीज के बाद  इंटरनेट पर अटकलों का दौर शुरू हो गया। एक ने लिखा, "आर्यन खान ने समीर वानखेड़े को बुरी तरह ट्रोल किया, #TheBadsofBollywood।" एक और ने लिखा, "भाई #AaryanKhan ने तो समीर वानखेड़े को सचमुच बुरी तरह ट्रिगर किया, उसका किरदार निभाने वाला एक्टर भी कुछ-कुछ वैसा ही दिखता है। कमाल है LOL।" एक और ने लिखा, “अंदाज़ा लगाओ किसने...आर्यन ने खाना बनाया ।” एक शख्स ने यह भी लिखा, "आह! हां! वानखेड़े? समीर वानखेड़े, है ना?" एक दूसरे ने कहा, "बॉलीवुड के विलेन में समीर वानखेड़े का कैमियो बहुत अच्छा है, हाहाहा।"

ये भी पढ़ें-
Bigg Boss 19 में खतरनाक कैप्टेंसी टास्क, अभिषेक बजाज ने इसे उठा-उठाकर पटका
 

2021 में, समीर वानखेड़े उस टीम का हिस्सा थे जिसने मुंबई में एक क्रूज़ पार्टी के दौरान आर्यन खान को ड्रग्स रखने के संदेह में गिरफ्तार किया था। बाद में आर्यन को क्लीन चिट दे दी गई और वानखेड़े पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया गया था।

जब समीर वानखेड़े ने आर्यन खान केस में दी सफाई

पिछले साल द गौरव ठाकुर शो में एक इंटरव्यू के दौरान, जब समीर से आर्यन खान की गिरफ्तारी के बारे में पूछा गया  था। दरअसल उस समय शाहरुख खान की 2023 की फिल्म जवान में एक डायलॉग था, 'बेटे को हाथ लगाने से पहले बाप से बात कर', जो समीर पर किया गया कटाक्ष था। समीर ने जवाब दिया, "देखिये में किसी का नाम लेके किसी को फेमस नहीं करना चाहता हूं। जो चैट लीक वैगैरह हुई हैं. वो माननीय उच्च न्यायालय के सामने हैं तो उसमें कोई कमेंट नहीं करना चाहूंगा। 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Bigg Boss 19: अमाल मलिक की गर्लफ्रेंड रह चुकीं मालती चाहर? एक्ट्रेस ने बताया सच
Bigg Boss 19 Voting Trend: वोटिंग में भयानक खेल, सबसे ज्यादा खतरे में कौन सा कंटेस्टेंट?