
Tamannaah Song Gafoor Missing Makers Gave Clarification: आर्यन खान की वेब सीरीज़ "द बैड्स ऑफ़ बॉलीवुड" रिलीज हो गई है। इसमें तमन्ना भाटिया का गाना "गफ़ूर" देखने का बहुत से लोग इंतज़ार कर रहे थे, लेकिन पूरी सीरीज देखकर वो निराश हो गए, दरअसल यह गाना इसमें शामिल नहीं किया गया है। इससे सोशल मीडिया पर कमेंट की बाढ आ गई। कई लोगों ने सोचा कि क्या इसे सीरीज से हटा दिया गया है। अब मेकर्स ने इस बारे में अपना स्टेटमेंट जारी किया है।
वेब सीरीज़ के प्रमोशन के दौरान, तमन्ना के गाने 'गफूर' को खूब प्रमोट किया गया था। इसमें एक्ट्रेस की अदाएं दर्शकों को लुभा रहीं थीं। दर्शक बड़ी ही बेसब्री से ओपनिंग एपिसोड में इस ट्रैक का इंतजार कर रहे थे। लेकिन उन्हें निराशा हुई कि यह फाइनल कट से गायब था। गाने के न होने से सोशल मीडिया पर अटकलें लगने लगीं, कई लोगों का मानना था कि इसे लास्ट टाइम में हटा दिया गया है। एक सोशल मीडिया यूज़र ने हैरानी जताते हुए लिखा, "लगता है गाने पर सेंसर की कैंची चल गई।
ये भी पढ़ें-
Amitabh Bachchan को क्यों परेशान करता है सुपरहिट मूवी का सीन, बताई वजह
अब रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट ने साफ किया है कि गफूर को कभी भी इस सीरीज का हिस्सा नहीं बनाया जाना था। बल्कि, इसे एक प्रमोशन वीडियो के तौर पर बनाया गया था। मेकर ने एक्स के ज़रिए कंफर्म किया है कि पूरा प्रमोशन वीडियो अलग से रिलीज़ किया जाएगा। प्रोडक्शन हाउस ने नोट शेयर करते हुए लिखा, "#गफूर -प्रमोशनल वीडियो कल जारी होगा।"
एक सोशल मीडिया यूजर ने पोस्ट किया, "प्रोमो वीडियो के बजाय, इस गाने को वेब सीरीज में शामिल करने से ज्यादा इम्पेक्ट पड़ता", वहीं दूसरे ने लिखा, "हमें अनकट वर्जन की जरुरत है।"
ये भी पढ़ें-
Bigg Boss 19: तान्या करना चाहती है शादी, चौंका देगा लड़का चुनने का तरीका
हिंदी फिल्म इंडस्ट्री पर तंज कसने वाली इस वेब सीरीज का प्रीमियर 19 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर हुआ, इसके लिए एक खास स्क्रीनिंग रखी गई थी। अब इस सीरीज़ को शानदार रिव्यू मिले हैं। दर्शकों को भी इसने प्रभावित किया हैं। आर्यन का कसा हुआ डायरेक्शन, फन एंड कॉमेडी और बॉलीवुड को नए अंदाज़ में पेश करने की लोग तारीफ़ कर रहे हैं, दर्शकों ने इसे पैसा वसूल एंटरटेनमेंट बताया है।
इसमें बॉबी देओल, राघव जुयाल, मनोज पाहवा, मोना सिंह, रजत बेदी, गौतमी कपूर और मनीष चौधरी के साथ लक्ष्य और सहर बाम्बा लीड रोल में हैं। वहीं रणबीर कपूर, करन जौहर, सलमान खान, आमिर खान, रणवीर सिंह और शाहरुख खान जैसे कलाकार भी कैमियो करते नज़र आए हैं।