Amitabh Bachchan को क्यों परेशान करता है सुपरहिट मूवी का सीन, बताई वजह
अमिताभ बच्चन ने केबीसी के एक एपिसोड में अपनी सुपरहिट फिल्म अमर अकबर एंथोनी से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया। उन्होंने बताया कि ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई और ये आज भी क्लासिक मानी जाती है, लेकिन इसके एक अहम फाइट सीन में बड़ी गफलत की गई थी।

KBC में अमिताभ का खुलासा
कौन बनेगा करोड़पति का 17 वां सीजन भी सुपरहिट है। 82 साल के अमिताभ बच्चन की पॉप्युलैरिटी में थोड़ा भी अंतर नहीं आया है। इस शो में मिलेनियम स्टार जो किस्सा बयां करते हैं, वो दर्शकों को शो से जोड़े रखता है। हाल ही में बिग बी ने अमर अकबर एंथोनी का किस्सा शेयर किया।
मेकअप आर्टिस्ट ने किया कबाड़ा
अमिताभ ने बताया कि भले आप लोगों ने इसे कैच किया है या नहीं, लेकिन वे एक फाइट सीन के मेकअप से आज भी सेटिसफाई नहीं हैं। दरअसल इस सीन में उनके चेहरे पर चोट के निशान दिखाना था, लेकिन हर दिन शूटिंग के समय मेकअप आर्टिस्ट ये जख्म के निशान को चेहरे पर अलग-अलग जगह पर बना देते थे।
अमर अकबर एंथोनी में की गई बड़ी गलती
अमिताभ ने इसे फिल्म का एक टेक्नीकल फॉल्ट बताया, जो उस समय किसी की नज़र में नहीं आया था। लेकिन सोशल मीडिया के दौर में जब लोग रिवाइंड करके या रिपीट चीजें देखते हैं, तो उन्हें सहज इसका अंदाजा हो जाता है।
80 के दशक के तीन स्टार एक्टर
साल 1977 में रिलीज़ हुई अमर अकबर एंथोनी का डायरेक्शन मशहूर फिल्ममेकर मनमोहन देसाई ने किया था। इसमें. अमिताभ बच्चन (एंथोनी), विनोद खन्ना (अमर), ऋषि कपूर (अकबर) का किरदार निभाया था।
ये भी पढ़े-
मेरे साथ काम करना है तो स्टारडम घर छोड़कर आओ, निशानची डायरेक्टर का अल्टीमेटम
एक्ट्रेस की तिकड़ी ने भी किया कमाल
लीड एक्ट्रेस के तौर पर परवीन बाबी, शबाना आज़मी और नीतू सिंह ने अपनी अदाओं का जादू दिखाया था। इसके अलावा प्राण और जेवन जैसे कलाकारों ने भी फिल्म में अपने अभिनय का दम दिखाया था।
ये भी पढ़ें-
Anil Kapoor ने पहली शूटिंग के बाद उतारा ही नहीं मेकअप, मिली थी इतनी सी रकम
अमिताभ पर फिल्माए गए सभी गाने हुए हिट
अमर अकबर एंथोनी का म्यूजिक सुपरहिट रहा। इसके सभी गाने बेहद लोकप्रिय हुए। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की और बॉलीवु़ड सिनेमा की सबसे बड़ी हिट्स में शामिल हुई।