Mahavatar Narsimha OTT पर हुई रिलीज, जानिए कहानी से लेकर कलेक्शन सहित सब कुछ

Published : Sep 19, 2025, 01:18 PM IST
mahavatar narsimha ott

सार

Mahavatar Narsimha OTT Release: महावतार नरसिम्हा अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में उपलब्ध है। यह फिल्म सिनेमाघरों के बाद ओटीटी पर भी धमाल मचाने को तैयार है।

निर्देशक अश्विन कुमार की एनिमेटेड पौराणिक फिल्म 'महावतार नरसिम्हा' सिनेमाघरों में तहलका मचाने के बाद अब ओटीटी पर दस्तक दे चुकी है। जो दर्शक फिल्म की रिलीज पर इसे नहीं देख पाए थे या जो इसके जादू को फिर से जीना चाहते हैं, वे अब इसे घर बैठे आराम से देख सकते हैं।

कब और कहां देख सकेंगे 'महावतार नरसिम्हा'

'महावतार नरसिम्हा' के मेकर्स ने एक्स पर इसकी रिलीज की तारीख और समय की घोषणा करते हुए लिखा, 'इस शेर की दहाड़ किसी भी साम्राज्य को तहस-नहस कर सकती है। नेटफ्लिक्स पर 19 सितंबर से देखिए महावतार नरसिम्हा।' यह फिल्म हिंदी, तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ सहित विभिन्न भाषाओं में रिलीज होगी। इससे सभी क्षेत्रों के लोग इसे अपनी भाषा में देख सकेंगे।

ये भी पढ़ें..

50 साल की अमीषा पटेल शादी के लिए तैयार, बताया किस तरह के लाइफ पार्टनर की है चाहत

Jolly LLB 3 पहले दिन कितनी करेगी कमाई, अक्षय-अरशद की फिल्म का कैसा होगा हाल?

'महावतार नरसिम्हा' के आएंगे कितने पार्ट्स

'महावतार नरसिंह' भगवान विष्णु के नरसिंह अवतार की पौराणिक कथा कहते हैं। इस रूप में, वो अपने भक्त प्रह्लाद को बचाने और राक्षस राजा हिरण्यकश्यप का वध करने के लिए आधे मनुष्य और आधे सिंह के रूप में प्रकट होते हैं। यह फिल्म अपने एक्शन, बेहतरीन वीएफएक्स और दमदार बैकग्राउंड स्कोर के कॉम्बिनेशन के कारण खास है। परिवारों और पौराणिक कथाओं के फैंस ने इसे हाल के दिनों की बेस्ट एनिमेटेड फिल्म बताया है। महावतार नरसिंह के निर्देशक अश्विन ने सात पार्ट्स वाली महावतार फ्रैंचाइजी की प्लानिंग की है, जिसमें हर फिल्म भगवान विष्णु के किसी एक अवतार पर केंद्रित होगी। उन्होंने नरसिंह कथा से शुरुआत करने का फैसला इसलिए किया क्योंकि इससे उन्हें कहानी को अपनी इच्छानुसार बड़े पैमाने पर प्रस्तुत करने में मदद मिली। इस फिल्म के मेकर्स ने इसके अगले पार्ट की घोषणा पहले ही कर दी है, जो 2027 में रिलीज होगी। अब जब पहला पार्ट ओटीटी पर आ रहा है, तो इस पौराणिक दुनिया में आगे क्या होने वाला है, इसे लेकर लोगों की उत्सुकता बढ़ रही है।

'महावतार नरसिम्हा' का कितना था बजट और कलेक्शन

मीडियो रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'महावतार नरसिम्हा' का बजट 15 करोड़ बताया गया है। हालांकि, कुछ रिपोर्टों में प्रमोशन्स और अन्य खर्चों को मिलाकर इसे 40 करोड़ तक बताया गया है। वहीं इसने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Bigg Boss 19 Success Bash Inside PHOTOS: सलमान खान का स्वैग तो कंटेस्टेंट्स का ग्लैमरस अवतार
YRKKH हुआ TRP रिपोर्ट से बाहर, जानें पहले नंबर पर किसका नाम?