अमीषा पटेल लाइम लाइट में है। हाल ही में उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री में काम को लेकर कुछ चौंकाने वाले खुलासे किए थे। इसी बीच एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी शादी और लाइफ पार्टनर को लेकर खुलकर बात की। बता दें कि वे 50 साल की हैं और अभी भी सिंगल हैं। 

बॉलीवुड ब्यूटी अमीषा पटेल 50 साल की उम्र में भी सिंगल हैं और खुश हैं। उन्होंने हाल ही में खुलासा किया कि उन्होंने शादी क्यों नहीं की। साथ ही ये भी बताया कि अगर उनका पार्टनर उनके प्रोफेशनल गोल्स को सपोर्ट करता है तो वो शादी के लिए तैयार हैं। उन्होंने अपने करियर की वजह से खत्म हुए एक सीरियस रिश्ते के बारे में भी खुलासा किया। आपको बता दें कि अमीषा अब साल में एकाध फिल्म में ही नजर आती हैं। आखिरी बार वे 2024 में आई फिल्म तौबा तेरा जलवा में नजर आई थीं, ये मूवी फ्लॉप रही थी।

अमीषा पटेल ने 50 की उम्र में सिंगल होने पर तोड़ी चुप्पी

रणवीर इलाहाबादिया के पॉडकास्ट पर पहुंची अमीषा पटेल ने कहा- 'जो आपसे प्यार करता है वो आपके करियर को आगे बढ़ने में भी सपोर्ट करता है। मैंने अपने करियर की खातिर बहुत कुछ खोया है और प्यार के लिए भी काफी सैक्रिफाइस किए। मैंने दोनों ही चीजों को एक-दूसरे के लिए छोड़ दिया। मुझे लगता है कि मैंने दोनों से बहुत कुछ सीखा है'। उन्होंने रिलेशनशिप को लेकर आगे कहा- 'मेरी एक सीरियस रिलेशनशिप थी और वो फिल्मों में आने से पहले थी। वो मेरे जैसे ही एक बहुत बड़े इंडस्ट्रीयल फैमिली से था। उसका बैकग्राउंड और एजुकेशन भी हमारी फैमिली के जैसी ही था। सब कुछ ठीक था लेकिन जब मैंने फिल्मों में जाने का फैसला किया तो वो नहीं चाहता था कि मैं लोगों की नजरों में आऊं। इस तरह मैंने प्यार की जगह अपने करियर को चुना।'

ये भी पढ़ें... The Ba***ds Of Bollywood में काम करने किसे मिली कितनी फीस, किसकी जेब सबसे भारी?

मैं शादी के लिए तैयार हूं: अमीषा पटेल

अमीषा पटेल ने इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया- 'मैं शादी के लिए तैयार हूं बशर्ते मुझे कोई सपोर्ट करने वाला पार्टनर मिले। कहते हैं ना जहां चाह, वहां राह है, इसलिए जो मुझे ढूंढ़ लेगा, वही मेरा साथी होगा। मुझे अभी भी कई अच्छे परिवारों से प्रपोजल मिल रहे हैं। मेरी आधी उम्र के लोग मुझे डेट पर ले जाना चाहते हैं और मैं इसके लिए तैयार हूं क्योंकि एक आदमी का मेंटली मैच्योर होना जरूरी है। मैं अपने से उम्र में बड़े कई लोगों से मिली हूं, जिनका आइक्यू जीरो है'।

ये भी पढ़ें... Jolly LLB 3 Twitter Review: अक्षय कुमार-अरशद वारसी की फिल्म पर आए 6 सॉलिड कमेंट

अमीषा पटेल का फिल्मी करियर

अमीषा पटेल ने ऋतिक रोशन के साथ 2000 में आई फिल्म कहो ना प्यार है से डेब्यू किया था। ये ब्लॉक बस्टर रही थी। इसके बाद वे 2001 में सनी देओल के साथ फिलम गदर 2 में नजर आईं। ये भी सुपर-डुपर हिट रही। फिर वे क्रांति, क्या यही प्यार है, हमराज, ये है जलवा, परवाना, एलान, मंगल पांडे, मेरे जीवन साथी, आंखें, भूल भुलैया, रेड 2, भैयाजी सुपरहिट, गजर 2 जैसी फिल्मों में दिखीं। फिलहाल उनके पास किसी भी मूवी का ऑफर नहीं है।