अक्षय कुमार-अरशद वारसी की फिल्म जॉली एलएलबी 3 शुक्रवार को रिलीज हुई। फिल्म के लिए लोगों में जबरदस्त क्रेज देखा जा रहा है। इसी बीच ट्रेड एनालिस्ट्स ने फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन को लेकर खुलासा किया है। बता दें कि इसके डायरेक्टर सुभाष कपूर हैं।
डायरेक्टर सुभाष कपूर की फिल्म जॉली एलएलबी 3 को रिलीज के साथ ही क्रिटिक्स और दर्शकों से अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं। हर कोई अक्षय कुमार और अरशद वारसी की एक्टिंग की तारीफ कर रहा है। ज्यादातर लोगों का कहना है कि फिल्म कॉमेडी, ड्रामा, इमोशन्स, सटायर का जबरदस्त पैकेज है। इसमें दिल को छू लेने वाला एक मैसेज भी दिया गया है। इसी बीच ये जानकारी भी सामने आ गई है कि मूवी पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई कर सकती है।
ओपनिंग डे पर कितना कमाए जॉली एलएलबी 3
जॉली एलएलबी 3 एक कोर्टरूम ड्रामा मूवी है, जिसमें अक्षय कुमार और अरशद वारसी आमने-सामने हैं। इसके अलावा मूवी में सौरभ शुक्ला भी खास रोल प्ले करते नजर आ रहे हैं। फिल्म क्रिटिक सुमित कडेल ने मूवी के पहले दिन के कलेक्शन को लेकर प्रीडिक्शन किया है कि इसके करीब 8 से 10 करोड़ नेट कमाने की उम्मीद है। वीकेंड की कमाई पूरी तरह दर्शकों के वर्ड ऑफ माउथ पर निर्भर करेगी। वहीं, फिल्मीबीट की एक रिपोर्ट की मानें तो बिजनेस एक्सपर्ट रोहित जायसवाल ने बताया कि ये पहले दिन 9 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है। sacnilk.com की रिपोर्ट की मानें तो फिल्म ने पहले दिन भारत में 0.18 करोड़ का कलेक्शन किया है। ये कमाई सुबह तक के शोज की है। शाम तक इसके फाइनल नंबर्स आएंगे। एडवांस बुकिंग में फिल्म ने सुबह 6 बजे तक 3.23 करोड़ कमाए थे। वहीं, ब्लॉक सीट्स के साथ मूवी की कमाई 6.37 करोड़ तक पहुंच गई है। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट की मानें तो फिल्म 13 से 15 करोड़ के साथ अपनी ओपनिंग करेगी। शनिवार को फिल्म की कमाई में भारी उछाल देखने को मिलेगा। वहीं, रविवार को इसकी कमाई 20 करोड़ तक पहुंच सकती है।
ये भी पढ़ें... Jolly LLB 3 Twitter Review: अक्षय कुमार-अरशद वारसी की फिल्म पर आए 6 सॉलिड कमेंट
क्या पिछली दोनों फिल्मों को कमाई में मात देगी जॉली एलएलबी 3
जॉली एलएलबी 3 में अक्षय कुमार और अरशद वारसी दोनों नजर आ रहे हैं। जबकि पहली मूवी अरशद और दूसरी फिल्म में अक्षय नजर आए थे। अब सवाल उठ रहा है कि क्या जॉली एलएलबी 3 इन दोनों फिल्मों को पहले दिन के कलेक्शन के मामले में मात दे पाएगी। 2013 में आई जॉली एलएलबी ने पहले दिन 3.12 करोड़ से अपना खाता खोला था। वहीं, 2017 में आई जॉली एलएलबी 2 ने ओपनिंग डे पर 13.20 करोड़ का कलेक्शन किया था।
ये भी पढ़ें... Jolly LLB 3 Review: कॉमेडी-इमोशन का जबरदस्त कॉम्बो है फिल्म, क्लाइमैक्स में सबसे बड़ा सस्पेंस
