'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' जैसे सीरियल में नज़र आईं एक्ट्रेस अश्लेषा सावंत ने अपने पार्टनर संदीप बसवाना ने शादी कर ली है। खास बात यह है कि इससे पहले 23 साल तक दोनों बिना शादी के साथ रहे। कपल ने अपनी जिंदगी की नई शुरुआत का ऐलान सोशल मीडिया पर किया है।
अश्लेषा सावंत और संदीप बसवाना ने सोशल मीडिया पर साझा स्टेटमेंट जारी कर यह ऐलान किया है कि वे अब आधिकारिक तौर पर पति-पत्नी हैं। उन्होंने अपनी शादी की 9 तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।
29
अश्लेषा सावंत- संदीप बसवाना ने क्या लिखा?
कपल ने सोशल मीडिया पर लिखा है, "और बस ऐसे ही हमने पति-पत्नी के रूप में नए चैप्टर में कदम रखा। रिवाज़ ने हमारे दिलों में अपनी जगह बना ली है। हम सभी आशीर्वाद के लिए शुक्रगुजार हैं। मैं बस कहना चाहती हैं कि हमने शादी कर ली।" इसके साथ उन्होंने रेड हार्ट और ईविल ऑय की इमोजी शेयर की हैं।
39
अश्लेषा- संदीप को मिल रहीं भर-भर कर बधाइयां
अश्लेषा और संदीप की तस्वीरें देखने के बाद उनके दोस्त और फॉलोअर्स उन्हें भर-भर कर बधाइयां दे रहे हैं। मौनी रॉय, सृति झा, दिशा परमार, पूजा बनर्जी, अंजुम फकीह औ शरद केलकर समेत कई सेलेब्स ने पोस्ट के कमेंट बॉक्स में जाकर कपल को बधाई दी है।
49
कब हुई अश्लेषा सावंत- संदीप बसवाना की शादी
अश्लेषा सावंत और संदीप बसवाना ने शादी का ऐलान भले ही रविवार रात किया हो। लेकिन इससे एक हफ्ते पहले वे शादी के बंधन में बंद चुके थे। उनकी शादी 16 नवम्बर 2025 को हुई।
59
अश्लेषा सावंत और संदीप बसवाना की शादी कहां हुई
अश्लेषा सावंत और संदीप बसवाना की शादी वृन्दावन के चंद्रोदय मंदिर में हुई। बताया जाता है कि यह बेहद प्राइवेट सेरेमनी थी, जिसमें कपल ने सात फेरे लेकर एक-दूसरे को पति-पत्नी के रूप में स्वीकार किया।
69
2004 से बतौर कपल साथ रह रहे अश्लेषा-संदीप
अश्लेषा और संदीप की लव स्टोरी उस वक्त शुरू हुई थी, जब वे 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में साथ काम कर रहे थे। रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों 2002 से लगातार कपल के तौर पर साथ रह रहे थे।
79
कभी शादी नहीं करना चाहते थे अश्लेषा-संदीप
अश्लेषा सावंत और संदीप बसवाना कुछ समय तक शादी के खिलाफ थे। कई इंटरव्यूज में वे खुलकर यह कह चुके थे कि उनकी शादी की कोई इच्छा नहीं है। वे एक-दूसरे के साथ शादी के बिना ही खुश हैं। हालांकि, कथिततौर पर एक मंदिर और भगवान में आस्था रखने की वजह से उनका मन बदल गया।
89
अश्लेषा सावंत और संदीप बसवाना ने क्यों लिया शादी का फैसला
ई-टाइम्स से बातचीत में संदीप बसवाला ने कहा था कि जब वे इसी साल अप्रैल में वृन्दावन गए थे तो राधा-कृष्ण के मंदिरों से उन्होंने गहरा जुड़ाव महसूस किया। इसी के चलते उनके मन में शादी का ख्याल आया।
99
अश्लेषा- संदीप की उम्र में कितना अंतर
अश्लेषा सावंत और संदीप बसवाना की उम्र में 6 साल का अंतर है। अश्लेषा जहां 41 साल की हैं तो वहीं संदीप 47 साल के हैं। अश्लेषा ने 'कसौटी जिंदगी की', 'कैसा ये प्यार है', 'पवित्र रिश्ता' और झनक' जैसे शोज में भी दिखाई दी हैं। वहीं संदीप 'कोई दिल में है', 'कसौटी जिंदगी की', 'करम अपना अपना', उड़ान' और दिल दियां गल्ला' जैसे शोज का भी हिस्सा रहे हैं।