Bigg Boss 19 की तान्या मित्तल के पास कितनी दौलत, Top 7 कंटेस्टेंट में से 4 से हैं अमीर!

Published : Nov 23, 2025, 03:09 PM IST

'बिग बॉस 19' में नज़र आ रहीं तान्या मित्तल को  एकता कपूर ने अपने एक अपकमिंग शो में कास्ट कर लिया है। क्या आप जानते हैं कि शो में बड़ी-बड़ी बातें करने वाली वाली तान्या मित्तल असल में इतनी अमीर कि टॉप 7 कंटेस्टेंट्स में से से 4 की दौलत उनसे कम है।

PREV
18
तान्या मित्तल के पास कितने करोड़ की संपत्ति?

तान्या मित्तल सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 39 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और वे ब्रांड एंडोर्समेंट से मुख्य रूप से कमाई करती हैं। इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक़, तान्या मित्तल के पास 12-15 करोड़ रुपए की संपत्ति है।

यह भी पढ़ें : Bigg Boss 19 करते तान्या मित्तल को मिला पहला शो, बनेंगी एकता कपूर की हीरोइन!

28
टॉप 7 में ये सिर्फ दो कंटेस्टेंट तान्या मित्तल से अमीर

रिपोर्ट्स की मानें तो 'बिग बॉस 19' से कुनिका सदानंद और मालती चाहर बाहर हो गई हैं। क्योंकि उन्हें सबसे कम वोट मिले हैं। टॉप 7 कंटेस्टेंट्स में तान्या मित्तल के अलावा गौरव खन्ना, अमाल मलिक, प्रणीत मोरे, अशनूर कौर, फरहाना भट्ट और शहबाज़ बदेशा शामिल हैं। इनमें से सिर्फ गौरव खन्ना और अमाल मलिक ही कथिततौर पर तान्या मित्तल से अमीर हैं। जानिए तान्या के अलावा टॉप 7 के बाकी कंटेस्टेंट की नेट वर्थ कितनी है...

यह भी पढ़ें : Bigg Boss 19 : घरवालों को डबल झटका, एक नहीं, ये कंटेस्टेंट हुए घर से बाहर!

38
अमाल मलिक बिग बॉस 19 के कंटेस्टेंट्स में सबसे अमीर

सिंगर और म्यूजिक कंपोजर अमाल मलिक 'बिग बूस 19' के मौजूदा कंटेस्टेंट्स में सबसे अमीर हैं। उनके पास लगभग 25-30 करोड़ रुपए की संपत्ति बताई जाती है। वे म्यूजिक कंपोजिंग और सिंगल्स बनाकर कमाई करते हैं। सोशल मीडिया और स्टेज शोज से भी उनकी कमाई होती है।

48
गौरव खन्ना शो के दूसरे सबसे अमीर कंटेस्टेंट

'अनुपमा' जैसे शोज में दिखाई दिए टीवी एक्टर गौरव खन्ना की सबसे ज्यादा कमाई टीवी शोज से ही होती है। वे ब्रांड एंडोर्समेंट और सोशल मीडिया के जरिए भी मोटी रकम कूटते हैं। बताया जाता है कि उनके पास लगभग 15-18 करोड़ रुपए की संपत्ति है।

58
शहबाज़ बदेशा भी कम रईस नहीं

इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक़, शहबाज़ बदेशा के पास लगभग 7-10 करोड़ रुपए की संपत्ति है। वे सिंगर हैं और पंजाबी म्यूजिक प्रोजेक्ट्स के साथ-साथ सोशल मीडिया कोलैबोरेशन से भी कमाई करते हैं।

68
प्रणीत मोरे के पास करोड़ों रुपए की दौलत

स्टैंडअप कॉमेडियन और डिजिटल कंटेस्टेंट क्रिएटर प्रणीत मोरे के पास लगभग 4 से 8 करोड़ रुपए की संपत्ति है। वे यूट्यूब और सोशल मीडिया के जरिए कमाई करते हैं।

78
अशनूर कौर की नेट वर्थ कितनी है?

'पटियाला बेब्स' और 'सुमन इंदौरी' जैसे सीरियल्स में नज़र आईं अशनूर कौर की कमाई टीवी शोज, ब्रांड एंडोर्समेंट और सोशल मीडिया के जरिए होती है। रिपोर्ट्स की मानें तो उनके पास लगभग 4-5 करोड़ रुपए की संपत्ति है।

88
फरहाना भट्ट 'बिग बॉस 19' में सबसे गरीब

अगर नेट वर्थ की तुलनात्मक नज़र से देखें तो मौजूदा कंटेस्टेंट्स में फरहाना भट्ट के पास सबसे कम संपत्ति है। उनकी नेट वर्थ 1.5 करोड़ रुपए से लेकर 3 करोड़ रुपए तक बताई जाती है। वे फिल्मों में एक्टिंग और ब्रांड्स एंडोर्समेंट के साथ-साथ सोशल मीडिया के जरिए भी कमाई करती हैं।

Read more Photos on

Recommended Stories