'बिग बॉस 19' इस समय काफी चर्चा में है। दरअसल अशनूर कौर को हाल ही में तान्या मित्तल पर फिजिकल वाइलेंस की वजह से बाहर कर दिया गया है। ऐसे में आइए जानते हैं कि अशनूर से पहले और कौन से सेलेब्स को हिंसा करने के चलते शो से बाहर कर दिया गया।
'बिग बॉस 10' में दिखाई दिए स्वामी ओम ने एक टास्क के दौरान रोहन मेहरा और बानी जज पर पेशाब फेंका था। उनकी इस हरकत की वजह से उन्हें घर से बेघर कर दिया गया था।
56
एजाज खान
'बिग बॉस 8' में हिस्सा लेने वाले कंटेस्टेंट एजाज खान ने घर में अली कुली मिर्जा की गर्दन पकड़ ली और उन पर शारीरिक हमला किया था। ऐसे में उन्हें शो से बाहर कर दिया गया था।
66
कमाल आर खान
'बिग बॉस 3' में कमाल आर खान ने रोहित वर्मा पर पानी की बोतल फेंकी थी, लेकिन वो शमिता शेट्टी को लग गई। इस हरकत के लिए उन्हें घर से बाहर निकाल दिया गया था।