सलमान खान के विवादित शो बिग बॉस 19 की इस वक्त हर तरफ चर्चा हो रही है। शो का फिनाले पास आ रहा है और इसे लेकर फैन्स में बहुत ज्यादा क्रेज देखने को मिल रहा है। इसी बीच खबर आ रही है कि फिनाले तक शो में 5 कंटेस्टेंट्स ही बचेंगे यानी मिड वीक एविक्शन होगा।
सलमान खान का टीवी का सबसे विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 19 का फिनाले होने में बस कुछ ही दिन बचे हैं। अभी 6 सदस्य है और ये मिलकर घर में खूब गदर मचा रहे हैं। इसी बीच शो से जुड़ी ताजा जानकारी सामने आई हैं।
27
बिग बॉस 19 का फिनाले
सामने आ रही ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो बिग बॉस 19 का फिनाले 5 कंटेस्टेंट्स के बीच होगा और घर में अभी 6 सदस्य मौजूद हैं। इनके नाम हैं- प्रणित मोरे, फरहाना भट्ट, अमल मलिक, तान्या मित्तल, गौरव खन्ना, मालती चाहर।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बिग बॉस 19 हर साल की तरह इस साल भी टॉप 5 कंटेस्टेंट्स के बीच फिनाले होगा। घर में अभी 6 सदस्य है और खबर आ रही है कि मिड वीक एविक्शन में एक सदस्य को बाहर कर दिया जाएगा।
47
कौन होगा बिग बॉस 19 से आउट
बिग बॉस 19 घर में एक और नया मोड़ आ गया है क्योंकि फिनाले से पहले मिड वीक एविक्शन होने की संभावना है। गौरव खन्ना को छोड़कर सभी कंटेस्टेंट नॉमिनेट हैं। वोटिंग लाइन्स मंगलवार सुबह तक खुली रहेंगी और बुधवार के एपिसोड में घर से बेघर होने की घोषणा की जाएगी। बताया जा रहा है कि मालती चाहर या तान्या मित्तल के बाहर होने की संभावना सबसे ज्यादा है।
57
कब है बिग बॉस 19 का फिनाले
बिग बॉस 19 के फिनाले को लेकर मेकर्स ने एक लेटेस्ट प्रोमो वीडियो शेयर किया है। इसमें होस्ट सलमान खान खुद बता रहे हैं कि शो का ग्रैंड फिनाले 7 दिसंबर को रात 9 बजे से जियो हॉटस्टार और 10.30 बजे से कलर्स टीवी पर देखा जा सकता है।
67
धमाकेदार होगा बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले
रिपोर्ट्स की मानें तो 7 दिसंबर को होने वाला बिग बॉस 19 का फिनाले काफी धमाकेदार होने वाला है। इसमें कंटेस्टेंट्स के साथ होस्ट सलमान खान भी जबरदस्त परफॉर्मेंस देते नजर आएंगे। इससे जुड़ा प्रोमो भी सामने आया है।
77
बिग बॉस 19 के कंटेस्टेंट्स
सलमान खान ने बिग बॉस 19 के प्रीमियर पर यानी 24 अगस्त 2025 को घर में करीब 16 कंटेस्टेंट्स की एंट्री करवाई थी। 2 वीक तक किसी को भी एलिमिनेट नहीं किया गया था। तीसरे हफ्ते डबल एविक्शन में नगमा और नतालिया को बाहर का रास्ता दिखाया गया था।