पंजाबी सिंगर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर शहबाज़ बदेशा बिग बॉस 19 से बाहर हो गए हैं। उन्होंने शानदार 12 हफ्ते शो में गुजारे और सबको खूब एंटरटेन किया। शहबाज़ के बाहर आने के बाद उनकी बहन शहनाज़ गिल ने उनका स्वागत किया है। देखें उनकी 6 नई तस्वीरें…
शहनाज़ ने शहबाज़ की तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा है, "बहुत अच्छा खेले शहबाज़ बदेशा। तुम मेरे लिए विजेता हो। वेलकम बैक।" शहनाज़ और जॉर्जिया दोनों ही इन तस्वीरों में शहबाज़ के साथ नॉटी अंदाज़ में दिख रही हैं।
36
शाहबाज़ और शहनाज़ के फैन्स कर रहे चीयर
शहनाज़ की पोस्ट पर शहबाज़ बदेशा और उनके फैंस भी उन्हें चीयर कर रहे हैं। मसलन, एक यूजर ने लिखा है, "भाई तुम बहुत ही दिलचस्प तरीके से खेले।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "तुम्हे सबसे सम्मानजनक और पॉजिटिव विदाई मिली।" एक यूजर ने लिखा है, "ये कुछ भी हो। बंदा सच्चा, अच्छा और प्यारा है। उसने सभी को हंसाया और हमेशा लोगों को सपोर्ट किया। बहुत अच्छा खेले।"
शहबाज़ बदेशा ने 'बिग बॉस 19' में दूसरे हफ्ते में एंट्री ली थी। शुरुआत से ही वे अपनी कॉमेडी के जरिए लोगों को हंसाते रहे। 14वें हफ्ते में सबसे कम वोट मिलने की वजह से उन्हें घर से बेघर होना पड़ा।
56
सलमान खान ने की शहबाज़ की तारीफ़
शहबाज़ बदेशा के घर से बाहर होते वक्त सलमान खान ने उनकी तारीफ़ की और कहा कि अब उन्हें बहन शहनाज़ गिल या दिवंगत दोस्त सिद्धार्थ शुक्ला की वजह से नहीं, बल्कि खुद की वजह से देखा जाएगा।
66
शहबाज़ बदेशा ने किया सलमान खान का शुक्रिया
शहबाज़ बदेशा ने भी 'बिग बॉस' के घर से बाहर होते वक्त किसी से कोई शिकायत नहीं की। उन्होंने होस्ट सलमान खान और बिग बॉस का शुक्रिया अदा किया। साथ 'बिग बॉस' के अंदर मौजूद सभी कंटेस्टेंट्स से गले मिलकर बाहर आए। बता दें कि उनकी सबसे अच्छी दोस्ती अमाल मलिक से रही, लेकिन जब वे घर से बेघर हुए तो सभी कंटेस्टेंट्स की जुबान पर उनकी तारीफ़ थी।