- Home
- Entertainment
- TV
- Bigg Boss 19 के 6 फाइनलिस्ट, जानिए किसकी कितनी फीस, 14 हफ़्तों में कितनी हुई कमाई?
Bigg Boss 19 के 6 फाइनलिस्ट, जानिए किसकी कितनी फीस, 14 हफ़्तों में कितनी हुई कमाई?
कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' फिनाले की दहलीज पर है। शो के इसके 6 फाइनलिस्ट मिल चुके हैं, जिनमें से कोई एक 7 दिसंबर को ट्रॉफी का हकदार बनेगा। जानिए 'बिग बॉस 19 के सभी 6 फाइनलिस्ट की फीस कितनी है और अब तक उन्होंने कितनी कमाई की?

6.मालती चाहर
'बिग बॉस 19' में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर एंटर होने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस मालती चाहर अभी सबसे सस्ती कंटेस्टेंट हैं। उनकी फीस लगभग 1-2 लाख रुपए प्रति हफ्ता बताई जाती है। वे 42वें दिन यानी छठे हफ्ते में शो का हिस्सा बनीं। 8 हफ्ते उन्हें इस शो में हो चुके हैं। वे अब तक 8 लाख से लेकर 16 लाख रुपए तक की कमाई इस शो से कर चुकी हैं। फिनाले वीक ख़त्म होने पर यह राशि बढ़कर 9 -18 लाख रुपए हो जाएगी।
यह भी पढ़ें : Bigg Boss 19 से निकाले जाने पर अशनूर कौर ने तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा?
5. प्रणीत मोरे
स्टैंडअप और रोस्ट कॉमेडियन प्रणीत मोरे की प्रति हफ्ते की फीस 2-3 लाख रुपए बताई जाती है। वे पहले दिन शो में एंटर हुए और 14 हफ्ते का वक्त यहां बिता चुके हैं। उनकी कमाई अभी तक 28 लाख रुपए से लेकर 42 लाख रुपए तक हो चुकी है। शो का फाइनल होने तक इस शो से उनकी कमाई 30 लाख से लेकर 45 लाख रुपए तक हो जाएगी।
4. फरहाना भट्ट
'सिंघम अगेन' और 'नोटबुक' जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं एक्ट्रेस फरहाना भट्ट ने पहले दिन ही 'बिग बॉस 19' में एंट्री ली थी। उनकी फीस प्रति हफ्ता लगभग 2-4 लाख रुपए बताई जाती है। 14 हफ्ते में वे 28-56 लाख रुपए कमा चुकी हैं। फिनाले होने तक उनकी कमाई हुई रकम 30 लाख रुपए से लेकर 60 लाख रुपए तक हो जाएगी।
यह भी पढ़ें : Bigg Boss 19 से अशनूर कौर ने कितनी कमाई की? हर हफ्ते ले रही थीं इतनी मोटी फीस
3.तान्या मित्तल
तान्या मित्तल सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं। वे पहले दिन से ही शो का हिस्सा हैं। उनकी फीस 3-6 लाख रुपए प्रति हफ्ता बताई जाती है। 14 हफ्ते में वे 42 लाख से लेकर 84 लाख रुपए कमा चुकी हैं और फिनाले पूरा होने तक यह रकम बढ़कर 45 लाख से लेकर 90 लाख रुपए तक पहुंच जाएगी।
2.अमाल मलिक
सिंगर और म्यूजिक कन्प्पोजर अमाल मलिक पहले दिन से ही 'बिग बॉस 19' का हिस्सा हैं। प्रति हफ्ता उनकी फीस 8.75 लाख रुपए बताई जाती है। 14 हफ्ते में वे 1.23 करोड़ रुपए से ज्यादा कमा चुके हैं। शो का फाइनल होने तक उनकी कमाई हुई रकम बढ़कर 1.31 करोड़ रुपए से ज्यादा हो जाएगी।
1.गौरव खन्ना
'अनुपमा' जैसे सीरियल्स में नज़र आए टीवी एक्टर गौरव खन्ना 'बिग बॉस 19' के सबसे स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट है। पहले दिन से लेकर अब तक वे 14 हफ्ते बिता चुके हैं। उनकी हर हफ्ते की फीस लगभग 17.5 लाख रुपए है। वे अभी तक 2.45 करोड़ रुपए कमा चुके हैं। फिनाले होने तक यह रकम बढ़कर 2.62 से ज्यादा हो जाएगी।
अगर आप इस लिस्ट को देखें तो मालती और प्रणीत को छोड़कर बाकी 4 कंटेस्टेंट प्राइज मनी से भी ज्यादा रकम कमा चुके हैं। खासकर अमाल मलिक ने जहां प्राइज मनी से दोगुने से ज्यादा तो वहीं गौरव खन्ना ने लगभग 5 गुना रकम शो से कमा ली है। बता दें कि 'बिग बॉस 19' की प्राइज मनी लगभग 50 लाख रुपए है।