OTT पर इस हफ्ते आ रहीं ये 8 इंडियन फ़िल्में-वेब सीरीज, जानिए किसे कब-कहां देखें?

Published : Dec 01, 2025, 01:12 PM IST

OTT पर इस हफ्ते कई फ़िल्में और वेब सीरीज दस्तक दे रही हैं। कहीं जबरदस्त कॉमेडी होने वाली है तो कहीं रोमांस का तड़का लगेगा। एक्शन से लेकर हॉरर और थ्रिल तक का डोज़ भी घर बैठे दर्शक ले सकेंगे। जानिए इस हफ्ते की OTT रिलीज के बारे में...

PREV
18
द गर्लफ्रेंड (The Girlfriend)
  • कब से देखें : 5 दिसंबर
  • कहां देखें : नेटफ्लिक्स

रश्मिका मंदंना स्टारर यह तेलुगु रोमांटिक ड्रामा 7 नवम्बर को थिएटर्स में रिलीज हुई थी और इसे दर्शकों का मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला था। अब यह फिल्म OTT पर देखी जा सकेगी। राहुल रविन्द्रन ने फिल्म का डायरेक्शन किया है। फिल्म हिंदी में भी उपलब्ध होगी।

यह भी पढ़ें : 2026 में रिलीज होंगे ये 9 मूवी सीक्वल, 3 फिल्मों का तो आ रहा तीसरा पार्ट

28
डाइज इरे (DIES IRAE)
  • कब से देखें : 5 दिसंबर
  • कहां देखें : जियोहॉटस्टार

यह मलयालम भाषा की हॉरर थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्देशन राहुल सदासिवन ने किया है। फिल्म में मोहनलाल के बेटे प्रणव मोहनलाल की मुख्य भूमिका है। 31 अक्टूबर 2025 को यह फिल्म थिएटर्स में रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी। OTT पर हिंदी में भी यह फिल्म देखी जा सकेगी।

38
स्टेफन (Stephen)
  • कब से देखें : 5 दिसंबर
  • कहां देखें : नेटफ्लिक्स

मिथुन बालाजी ने इस तमिल साइकोलॉजिकल मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म का डायरेक्शन किया है। फिल्म में गोमती शंकर, माइकल थंगादुराई और स्मृति वेंकट जैसे कलाकारों ने अहम् रोल निभाया है।

यह भी पढ़ें : Sanjay Dutt की वो 6 फ़िल्में, जो 2026 में होंगी रिलीज, 2 साउथ की, 3 में बनेंगे विलेन

48
पारिया (Pariah)
  • कब से देखें : 5 दिसंबर
  • कहां देखें : जी5

यह बंगाली सिनेमा की एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसका डायरेक्शन तथागत मुखर्जी ने किया है। फिल्म में विक्रम चटर्जी, अंगना रॉय, श्रीलेखा मित्रा और अम्बरीश भट्टाचार्य जैसे कलाकारों की अहम् भूमिका। 9 फ़रवरी 2024 को यह फिल्म थिएटर में रिलीज हुई थी और अब लगभग 2 साल बाद OTT पर इसका प्रीमियर होने जा रहा है।

58
कुट्ट्ररम पुरिंधवन : द गिल्टी वन (Kuttram Purindhavan : The Guilty One)
  • कब से देखें : 5 दिसंबर
  • कहां देखें : सोनी लिव

वैसे तो यह तमिल भाषा की वेब सीरीज है, लेकिन इसे हिंदी, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में भी देखा जा सकेगा। पशुपति, विधार्थ और लीजी एंटनी जैसे कलाकार भी इस सीरीज में दिखाई देंगे। इस क्राइम ड्रामा सीरीज के क्रिएटर एक्वा बुल्स कंटेंट और हैप्पी यूनिकॉर्न हैं।

68
केसरिया@100 (Kesariya@100)
  • कब से देखें : 5 दिसंबर
  • कहां देखें : जी5

यह डॉक्युमेंट्री सीरीज है, जिसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के 100 साल के सफ़र के बारे में दिखाया जाएगा। सीरीज के एंकर 'महाभारत' (1988) में भगवान कृष्ण और 'रामायण' (2001) में भगवान राम का रोल कर चुके नितीश भारद्वाज हैं।

78
घरवाली पेड़वाली (Gharwali Pedwali)
  • कब से देखें : 5 दिसंबर
  • कहां देखें : जी5

यह हिंदी सुपरनेचुरल कॉमेडी ड्रामा सीरीज है, जिसमें पारस अरोड़ा, प्रियंवदा कांत, बबलू मुखर्जी और रिची सोनी जैसे कलाकर दिखाई देंगे। सीरीज की प्रोडक्शन कंपनी पेनिसुला पिक्चर्स है।

88
बे दुणे तीन (Be Dune Teen)
  • कब से देखें : 5 दिसंबर
  • कहां देखें : जी5

यह मराठी भाषा की स्लाइस ऑफ़ लाइफ कॉमेडी ड्रामा सीरीज है। कषितिष दाते, शिवानी रंगोले और पुष्करराज चिरपुटकर जैसे कलाकार इसमें अहम् रोल में दिखाई देंगे।

Read more Photos on

Recommended Stories