'Disha Vakani को वापस लाना..' दयाबेन की TMKOC में कमबैक पर ये क्या बोल गए असित मोदी

Published : Jul 21, 2025, 02:17 PM IST
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah

सार

Asit Modi on Dayaben aka Disha Vakani comeback: तारक मेहता के प्रोड्यूसर असित मोदी ने दयाबेन (दिशा वकानी) की वापसी पर कहा कि समय और सही कहानी जरूरी है। उन्होंने ट्रोल्स को नजरअंदाज करने की बात भी कही। 

Asit Modi on Dayaben aka Disha Vakani comeback: पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा इस समय टीआरपी लिस्ट में टॉप पर है। लोग इस शो के दीवाने हैं। वहीं अब हाल ही में एक इंटरव्यू में प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी ने शो के बारे में खुलकर बात की। साथ ही उन्होंने ट्रोल्स से निपटने के बारे में भी बात की और दया भाभी उर्फ दिशा वकानी की शो में वापसी पर भी चुप्पी तोड़ी।

क्या TMKOC में होगी दया बेन की वापसी ?

असित कुमार मोदी ने इस बारे में बात करते हुए कहा, दयाबेन एक घरेलू नाम बन गईं और फैंस उनके किरदार को मिस करते हैं। दिशा ने वास्तव में लोगों के दिल में एक अमिट छाप छोड़ी है और उन्हें आखिरी बार छोटे पर्दे पर देखे हुए आठ साल हो गए हैं। दयाबेन का किरदार अभी भी दर्शकों के दिलों में जिंदा है और उनकी भूमिका ने किरदार को प्रभावित किया। अब शो में उन्हें वापस लाना आसान नहीं है और इसके लिए समय और सही परिस्थितियों की जरूरत होती है। मैं मुख्य रूप से कहानी कहने पर फोकस करता हूं, और कहानी मजबूत है; दर्शक स्वाभाविक रूप से कहानी में तल्लीन हो जाते हैं। इस वजह से एक किरदार रहने या न रहने से कोई फर्क नहीं पड़ता है।

ये भी पढ़ें..

हर तरफ मल्ला का हल्ला... इटली में वेकेशन मना रही मलाइका अरोड़ा की फोटोज देख फैन्स क्रेजी

कब होगी TMKOC में जेठालाल की वापसी?

असित मोदी ने आगे कहा, 'इस शो के बारे में कई तरह की बातें लिखी जाती हैं और मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। अगर मैं हर अफवाह पर जवाब देने लगा, तो यह कभी नहीं रुकेगा। शो में जेठालाल का किरदार निभाने वाले अभिनेता दिलीप जोशी अपने पर्सनल कारण के चलते कुछ दिनों से शो से दूर हैं। हालांकि, इसका मतलब यह नहीं है कि उन्होंने शो छोड़ दिया है।'

आपको बता दें कि दिशा वकानी ने सितंबर 2017 में मैटरनिटी लीव ली थी और उसके बाद से वे 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में अब तक वापस नहीं लौटी हैं। उन्हें शो में आखिरी बार करीब 8 साल पहले देखा गया था। दिलचस्प बात यह है कि अब तक निर्माताओं ने उनकी जगह किसी नए कलाकार को नहीं चुना है। दिशा को वापस लाने की कोशिशें लगातार जारी रहीं, लेकिन वे सफल नहीं हो सकीं।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

OTT Release This Week: इस हफ्ते आ रहीं 9 फ़िल्में, 8 नई वेब सीरीज, जानिए क्या कहां देखें?
Khatron ke Khiladi 15 : जानिए कब शुरू होगा रोहित शेट्टी का शो, कौन-कौन होगा कंटेस्टेंट?