- Home
- Entertainment
- Bollywood
- हर तरफ मल्ला का हल्ला... इटली में वेकेशन मना रही मलाइका अरोड़ा की फोटोज देख फैन्स क्रेजी
हर तरफ मल्ला का हल्ला... इटली में वेकेशन मना रही मलाइका अरोड़ा की फोटोज देख फैन्स क्रेजी
Malaika Arora Enjoying Vacation: मलाइका अरोड़ा इन दिनों इटली में वेकेशन मना रही हैं। उन्होंने अपनी फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जो तेजी से वायरल हो रही हैं। उनकी फोटोज देखकर फैन्स क्रेजी हो रहे हैं।

51 साल की मलाइका अरोड़ा अपनी कातिलाना अदाओं के लिए फेमस हैं। मलाइका ने फिलहाल काम से ब्रेक ले रखा है और वे इटली में वेकेशन मना रही हैं। पिंक बिकिनी में उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसे देखने के बाद फैन्स लगातार कमेंट्स कर रहे हैं।
मलाइका अरोड़ा का लुक देखकर एक ने लिखा- हर तरफ मल्ला का हल्ला। एक अन्य ने लिखा- 51 में भी ये बहुत कातिलाना नजर आती है। एक बोला- पूरा इंडिया हिल गया। एक्स देवरानी सीमा सहदेव ने फायर वाले इमोजी के साथ कमेंट किया।
मलाइका अरोड़ा की वेकेशन की फोटोज को देख एक बोला- बहुत खूबसूरत दिख रही है। मलाइका की बिकिनी का कलर देख एक बोला- ये तो सबका फेवरेट हैं। एक बोला- अमेजिंग लुक।
मलाइका अरोड़ा का बिकिनी में फिगर देखकर कुछ लोग बहुत ज्यादा एक्साइटेड हो रहे हैं। एक ने लिखा- वर्कआउट और प्रॉपर डाइट से आप अपनी उम्र को मात कर सकते हैं। एक बोला- 51 में भी 21 वाला लुक बाप रे..।
वहीं, कुछ मलाइका अरोड़ा का बुड्ढी कहकर मजाक भी उड़ा रहे हैं। एक ने लिखा- लगता है बुड्ढी के पास काम नहीं है। एक बोला- ये तो 60 की आंटी नजर आ रही है। एक बोला आपका टाइम खत्म हो गया है, अब नोरा का टाइम चल रहा है। इसी तरह अन्य ने भी कमेंट्स किए।
आपको बता दें कि मलाइका अरोड़ा लंबे समय से फिल्मों से दूर है। उन्होंने ज्यादातर फिल्मों में आइटम नंबर किया है। मलाइका का फिल्म दबंग में मुन्नी बदनाम.. डांस नंबर खूब फेमस हुआ था।
मलाइका अरोड़ा 3 फिल्मों की प्रोड्यूसर भी रही हैं। इनके नाम हैं दबंग, दबंग 2 और डॉली की डोली। वे कई डांस रियलिटी शोज की जज भी रही हैं।