Britain Got Talent में इंडियन बच्ची का जलवा, 9 साल की उम्र में दिग्गजों को पछाड़ा

Published : Jun 02, 2025, 09:14 AM ISTUpdated : Jun 02, 2025, 09:16 AM IST
Binita-Chetry-Britain-Got-Talent-2025

सार

असम की 9 साल की बिनीता चेतरी ने ब्रिटेन गॉट टैलेंट में तीसरा स्थान हासिल कर इतिहास रचा। मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने भी उनकी उपलब्धि की सराहना की।

ब्रिटेन गॉट टैलेंट 2025 का फिनाले हाल ही में हुआ। यह रियलिटी शो विनर से ज्यादा उस बच्ची की वजह से सुर्खियां बटोर रहा है, जो 9 साल की उम्र में दिग्गजों को पछाड़ तीसरे पायदान पर पहुंची। खास बात यह है कि यह बच्ची इंडियन है। इस बच्ची का नाम है बिनीता चेतरी (Binita Chetry), जो असम की रहने वाली है। बिनीता ने अपना डांस ग्लोबल लेवल तक पहुंचाने के लिए 'ब्रिटेन गॉट टैलेंट' में हिस्सा लिया और वे अपने मकसद में कामयाब भी हुईं।

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने दी बधाई

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बच्ची के टैलेंट की तारीफ़ की है। उन्होंने बिनीता चेतरी की तारीफ़ करते हुए ब्रिटेन गॉट टैलेंट के ग्रैंड फिनाले से उनका एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्हें अपने को-कंटेस्टेंट्स के साथ खड़ी देखा जा सकता है। हिमंत ने अपनी पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “डांस के जरिए गौरव की ओर अग्रसर। ब्रिटेन गॉट टैलेंट में तीसरा स्थान पाने के लिए हमारी अपनी बिनीता चेतरी को बहुत-बहुत बधाई।उनके परफॉर्मेंस ने ब्रह्मपुरा से लेकर थेम्स तक के दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और हम सभी को गौरवांवित किया।”

 

 

बिनीता चेतरी को कैसा अनुभव हुआ?

शो के फिनाले से बिनीता चेतरी की एक वीडियो क्लिप भी वायरल हो रही है, जिसमें उनके सेकंड रनरअप बनने का ऐलान हो रहा है। इस उपलब्धि पर ख़ुशी जाहिर करते हुए बिनीता वीडियो में कह रही हैं, "मैं बेहद खुश और गौरवांवित हूं। और यह सबसे अच्छा अनुभव है।" उनकी बात सुन वहां मौजूद दर्शकों ने ताली बजाई तो बिनीता ने हाथ जोड़कर उनका आभार जताया। 

कब हुआ ब्रिटेन गॉट टैलेंट का ग्रैंड फिनाले और कौन बना विनर?

बता दें कि ब्रिटेन गॉट टैलेंट 2025 का ग्रैंड फिनाले 31 मई को हुआ। ब्रिटिश जादूगर हैरी मौल्डिंग इसके विजेता बने। उन्हें प्राइज के तौर पर 250000 पाउंड मिले हैं और साल के अंत में उन्हें रॉयल वैरायटी परफॉर्मेंस में परफॉर्म करने का मौका भी मिलेगा। असम के कार्बी की रहने वाली बिनीता इस शो में हिस्सा लेने वाली पहली इंडियन कंटेस्टेंट बनीं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

YRKKH हुआ TRP रिपोर्ट से बाहर, जानें पहले नंबर पर किसका नाम?
Bigg Boss 19 की तान्या मित्तल का नया बखेड़ा, डिजाइनर ने लगाया गंभीर आरोप