
Smriti Irani Fees: पॉपुलर टीवी शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी का दूसरा पार्ट टीवी पर वापसी करने वाला है। इस शो में स्मृति ईरानी एक बार फिर लीड रोल में नजर आने वाली हैं। ऐसे में फैंस इस शो का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
साल 2000 में स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले इस शो के बाद 'तुलसी' के रूप में घर-घर में मशहूर हुईं स्मृति ईरानी की तगड़ी फैन फॉलोइंग है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, क्योंकि सास भी कभी बहू थी के लिए स्मृति ईरानी मेकर्स से काफी मोटी रकम वसूल रही हैं। जानकारी के मुताबिक शो में स्मृति ईरानी तुलसी का रोल निभाने के लिए 14 लाख रुपए वसूल रही हैं। हालांकि, मेकर्स ने अभी तक इसे लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं है।
दिलचस्प बात यह है कि शो के शुरुआती दौर में स्मृति ईरानी प्रति एपिसोड महज 8,000 रुपए वसूलती थीं। समय के साथ, उनकी फीस बढ़ी- पहले उन्हें 35,000 रुपए और आखिरी में 50,000 रुपए प्रति एपिसोड, जो उनकी बढ़ती लोकप्रियता और शो की बढ़ती सफलता को दर्शाता है।
आपको बता दें स्मृति ईरानी ने इस शो की शूटिंग भी शुरू कर दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्मृति को छोड़कर सेट पर मौजूद सभी के फोन को टेप किया जा रहा है। सभी को अपने मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने से मना कर दिया गया है। वहीं स्मृति भी जेड प्लस सिक्योरिटी के साथ शो की शूटिंग कर रही हैं और सेट पर मौजूद सभी लोगों को सख्त सिक्योरिटी प्रोटोकॉल का पालन करना पड़ रहा है।
बता दें स्मृति ईरानी एक्ट्रेस के साथ-साथ पॉलीटीशियन भी हैं। वो साल 2014 से साल 2016 तक केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रहीं। बाद में वो केंद्रीय कपड़ा मंत्री साल 2016 से साल 2021 तक बनीं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।