Yuvika Chaudhary के घर दिनदहाड़े हुई चोरी! इस शख्स ने की लूट

Published : Jun 01, 2025, 11:25 AM ISTUpdated : Jun 01, 2025, 11:32 AM IST
Yuvika Chaudhary

सार

एक्ट्रेस युविका चौधरी के घर गोवा में दिनदहाड़े चोरी हो गई। उन्होंने बताया कि उनके घर से उनकी हाउसहेल्प चोरी करके भाग गई। इस घटना से युविका काफी परेशान हैं।

पॉपुलर एक्ट्रेस युविका चौधरी कई समय से अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्खियों में थीं। वहीं अब युविका ने एक शॉकिंग खबर शेयर की है। युविका ने अपने व्लॉग के जरिए बताया है कि हाल ही में उनके घर में दिनदहाड़े चोरी हो गई है। वहीं उन्होंने यह भी बताया कि यह चोरी किसने की है।

युविका का खुलासा

युविका ने कहा, जब मैं गोवा में अपने शूट के लिए आई थी, तब प्रिंस अपने काम से शहर से बाहर गए थे। उस समय मुझे पता चला कि हमारी हाउसहेल्प घर में चोरी करके भाग गई थी। उस समय हमारे घर पर कोई नहीं था। इसके बाद मैंने अपने परिवार वालों को मदद के लिए बुलाया। वहीं मुझे इससे बाहर निकलने में काफी समय लगा।'

युविका चौधरी ने ऐसे हैंडल की सिचुएशन

युविका ने आगे कहा, 'बाद में हमने अपने दिमाग को तरोताजा करने के लिए एक छोटी ट्रिप की प्लानिंग की। इस बीच, यहां तक ​​कि मेरी बेटी की नैनी भी घर जाना चाहती थी, इसलिए हमने सब कुछ उसी के अनुसार कर दिया। घर पर कोई मदद नहीं मिली है, मैं एकलीन को अकेला नहीं छोड़ सकती, इसलिए मेरी मां घर से खाना भेज रही हैं और मैं सब कुछ बंद करके बेटी का ध्यान रख रही हूं।'

आपको बता दें पिछले कुछ दिनों से प्रिंस और युविका अपने तलाक की खबरों की वजह से चर्चा में थे। लोगों का कहना था कि बच्चा होने के बाद से कपल अलग-अलग रहता है। वहीं कुछ समय पहले दोनों ने शादी के 7 साल बाद की अपनी रजिस्टर्ड मैरिज की फोटोज देखकर इन अफवाहों पर विराम लगा दिया।

युविका चौधरी, ने कई फिल्मों और टीवी शोज में काम किया है। उन्होंने साल 2007 में फिल्म ओम शांति ओम से करियर की शुरुआत की थी। इसके साथ ही उन्होंने तो बात पक्की, खाप, एनिमी, और वीरे की वेडिंग, जैसी फिल्मों में काम किया है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए 7 OTT शो, सलमान खान का बिग बॉस 19 इस नंबर पर
Bigg Boss 19 Grand Finale: टॉप 3 में किसने बनाई जगह, NO.1 पर कौन करेगा कब्जा?