बालिक वधू अविका गौर शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। अविका की शादी मंगलवार को मंगेतर मिलिंद चंदवानी से होने जा रही है। बताया जा रहा है कि शादी कलर्स टीवी के रियलिटी शो पति पत्नी और पंगा के सेट पर होगी। जानते हैं अविका के होने वाले पति के बारे में…
टीवी इंडस्ट्री में बालिका वधू के नाम से फेमस अविका गौर शादी कर रही हैं। वे मंगलवार 30 सितंबर को मंगेतर मिलिंद चंदवानी के साथ सात फेरे लेकर शादी के बंधन में बंधेंगी। खबरों की मानें तो वे टीवी के रियलिटी शो पति पत्नी और पंगा के सेट पर शादी करेंगी।
26
कौन है अविका गौर के होने वाले पति
अविका गौर के होने वाले पति मिलिंद चंदवानी के बारे में हर कोई जानना चाहता है। मैसूर, कर्नाटक के मिलिंद रियलिटी शो रोडीज से पॉपुलैरिटी हासिल कर चुके हैं। रियलिटी स्टार होने के साथ-साथ उनकी एजुकेशन भी काफी शानदार है। उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है और इंफोसिस में दो साल से ज्यादा समय तक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर काम भी किया है।
आपको बता दें कि अविका गौर के होने वाले पति मिलिंद चंदवानी ने इंजीनियरिंग के साथ एमबीए भी किया है। उन्होंने आईआईएम अहमदाबाद से एमबीए किया है। वे बच्चों की शिक्षा के लिए एक एनजीओ भी चलाते हैं।
46
कैसी हुई अविका गौर-मिलिंद चंदवानी की मुलाकात
बता दें कि अविका गौर और मिलिंद चंदवानी 2020 से रिलेशनशिप में हैं। कपल की पहली मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी। फिर दोनों में बातचीत शुरू हुई और धीरे-धीरे प्यार हो गया। कुछ महीने पहले ही दोनों ने सगाई की थी।
56
अविका-मिलिंद की उम्र में अंतर
अविका गौर और मिलिंद चंदवानी के बीच उम्र में 6 साल का अंतर है। अविका 28 साल की हैं और मिलिंद 34 साल के साल के हैं। अविका करीब 23 साल की थीं जब उनकी पहली मुलाकात मिलिंद से हुई थी।
66
अविका गौर की मेहंदी सेरेमनी
अविका गौर और मिलिंद चंदवानी फिलहाल कलर्स टीवी के रियलिटी शो पति पत्नी और पंगा में नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि इसी शो में कपल शादी करने वाला है। बीते दिनों सेट पर ही उनकी हल्दी और मेहंदी की रस्म हुई थी।