अविका गौर की शादी की खबर के बाद टीवी इंडस्ट्री में खासा उत्साह है। अविका गौर, मिलिंद से शादी करने वाली हैं, जिसमें राधे मां, नेहा कक्कड़ जैसे बड़े सेलिब्रिटी शामिल होंगे। इसे अविका ने अपने बचपन के सपने का सच होना बताया।
टेलीविजन एक्ट्रेस अविका गौर और सोशल एक्टिविस्ट मिलिंद चंदवानी सेलिब्रिटी रियलिटी शो 'पति पत्नी और पंगा' के सेट पर शादी के बंधन में बंधने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इस कपल ने हाल ही में नेशनल टेलीविजन पर अपनी शादी का इंविटेशन जारी करके फैंस को चौंका दिया है।
कब होगी अविका-मिलिंद की शादी
कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि अविका और मिलिंद की शादी 30 सितंबर, 2025 को होगी। वहीं उनकी शादी में शामिल होने वाले मेहमानों की लिस्ट की बात करें, तो इसमें आध्यात्मिक गुरु राधे मां और सिंगर नेहा कक्कड़ जैसी जाने-माने सेलेब्स शामिल होंगे। वहीं एक इंटरव्यू में अविका ने खुद अपनी शादी की एक्साइटमेंट शेयर करते हुए कहा कि जब शो में इस शादी का खुलासा हुआ, तो उनकी मां काफी इमोशनल हो गई थीं।
ये भी पढ़ें..
Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar: सलमान ने उर्फी जावेद के हवाले किया घर, फिर मचा कोहराम?
Bigg Boss 19: सीक्रेट रूम में बंद ये कंटेस्टेंट, सलमान खान ने पकड़ा अशनूर कौर का सबसे बड़ा झूठ
अविका ने शादी को लेकर कही यह बात
पति, पत्नी और पंगा के सेट पर इस बड़े कदम की पुष्टि करते हुए, अविका ने कहा, 'कई दिन ऐसे आते हैं, जब मैं जागती हूं और खुद को याद दिलाती हूं कि यह सच है। मैं खुद को बहुत खुशकिस्मत और धन्य मानती हूं कि मुझे एक ऐसा साथी मिला है, जो मेरा साथ देता है, मुझे समझता है और मुझे हमेशा जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है। मैं हमेशा अपने पेरेंट्स से कहती थी कि या तो मैं कोर्ट मैरिज करूंगी, जिसके बारे में किसी को पता भी नहीं चलेगा या फिर एक ग्रैंड वेडिंग करूंगी, जिसका सेलिब्रेशन पूरी दुनिया करेगी। यह सब ऐसा लग रहा है जैसे मेरा बचपन का सपना सच हो रहा है।'
अविका-मिलिंद के अलावा किन सेलेब्स ने लिया 'पति पत्नी और पंगा' में हिस्सा
अविका गौर ने आगे कहा कि वो 22 सितंबर को, नवरात्रि के पहले दिन, मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन करने के बाद अपनी शादी का सेलिब्रेशन शुरू करेंगी। उन्होंने आगे कहा, 'अब, सभी के शामिल होने से, ऐसा लग रहा है कि यह एक बिग फैट इंडियन वेडिंग हो। हम नवरात्रि के पहले दिन 22 सितंबर सिद्धिविनायक मंदिर जाने के बाद शादी के कार्ड सबको भेजेंगे, जिससे यह और भी खास हो जाएगा।' सोनाली बेंद्रे और कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी द्वारा होस्ट किया जाने वाला रियलिटी शो 'पति, पत्नी और पंगा' में अविका गौर-मिलिंद चंदवानी के अलावा, सुदेश लहरी-ममता लहरी, अभिनव शुक्ला-रुबीना दिलैक, हिना खान-रॉकी जायसवाल, स्वरा भास्कर-फहद अहमद, गुरमीत चौधरी-देबीना बनर्जी और गीता फोगट-पवन कुमार जैसी कई सेलिब्रिटी कपल भी शामिल हैं।
