'उनके साथ नहीं सोओगी तो...', ऐश्वर्या ने किया कास्टिंग काउच का डरावना खुलासा?

Published : Jul 30, 2024, 08:12 PM IST
Aishwarya Sushmita Casting Couch

सार

डिज्नी+हॉटस्टार की वेब सीरीज 'बैड कॉप' की एक्ट्रेस ऐश्वर्या सुष्मिता ने फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच का सामना करने की बात कही है। उन्होंने बताया कि कैसे उन्हें कई बार डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स ने बेवक्त मिलने के लिए बुलाया।

एंटरटेनमेंट डेस्क. डिज्नी+हॉटस्टार की वेब सीरीज 'बैड कॉप' की एक्ट्रेस ऐश्वर्या सुष्मिता की मानें तो उन्होंने कास्टिंग काउच का सामना किया है। उन्होंने एक हालिया इंटरव्यू में खुलासा किया कि कई डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स उन्हें बेवक्त मिलने के लिए बुलाते थे। ऐश्वर्या ने इस इंटरव्यू में यह भी बताया कि फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच कोई नई बात नहीं है। हालांकि, बड़ा बनने का यह इकलौता रास्त्ता नहीं है। एक्ट्रेस के मुताबिक़, वे कभी कोई ऑडिशन नहीं छोड़तीं और कड़ी मेहनत करती रही हैं, ताकि कभी उन्हें अपने मूल्यों से समझौता ना करना पड़े।

ऐश्वर्या सुष्मिता को सुनने को मिलती थीं डरावनी कहानियां

ऐश्वर्या सुष्मिता ने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा , "शुरुआत में इंडस्ट्री में मैंने इस तरह की चीजें सुनी थीं।अलग-अलग लोगों की अलग-अलग कहानियां होती थीं। मैं तब मॉडल थी और एक्टिंग की दुनिया में कदम नहीं रखा था। जाहिरतौर पर ये चीजें आपको प्रभावित करती हैं। लोग मुझसे कहते थे कि अगर आप उनके साथ नहीं सोएंगी तो कभी आगे नहीं बढ़ पाएंगी। यही इकलौता तरीका है।"

ऐश्वर्या ने इस बातचीत में मॉडलिंग से एक्टिंग में आने की जर्नी शेयर की। उन्होंने बताया, "एक मैगजीन के फाउंडर ने एक बार मुझसे कहा था, ‘आपके पास ख़ूबसूरत चेहरा है, लेकिन आपको जाकर लोगों से मिलना पड़ेगा।’ मैं तब 20 की उम्र के आसपास थी। ये चीजें सुनकर मुझे डर लगता था। मैं कभी अपनी वैल्यूज और मॉरल्स से समझौता नहीं करूंगी। हालांकि, मैं कभी खुद को सबके आगे रखने से नहीं डरी। मैं अपने दम पर अपनी यात्रा चाहती थी। मैं आत्मविश्वासी थी और अपने दिल की सुनना चाहती थी।"

कास्टिंग काउच सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री में नहीं है : ऐश्वर्या

बकौल ऐश्वर्या, "ये चीजें जाहिरतौर पर आपको कहीं ले जाएंगी। लेकिन इंडस्ट्री में जगह बनाने का यह एकमात्र तरीका नहीं है। मुझे अपना अनुभव याद है कि कैसे लोग मुझे कॉल करते थे और बेवक्त मिलने के लिए बुलाते थे, डायरेक्टर्स और कास्टिंग डायरेक्टर्स। एक निश्चित पॉइंट के बाद आप उनके इरादे समझ पाते हैं। यह भी है कि कोई आपके साथ जबरदस्ती नहीं करने वाला। यह हमेशा आपकी पसंद होती है। यह सिर्फ हमारी इंडस्ट्री में नहीं है। कास्टिंग काउच कई अन्य इंडस्ट्री में भी है, जिनमें कॉर्पोरेट सेक्टर भी शामिल है।"

क्या ऐश्वर्या सुष्मिता को करना पड़ा समझौता?

ऐश्वर्या कहती हैं, "दिल्ली में कई लोगों ने मुझसे पूछा कि क्या तुमने कॉम्प्रोमाइज किया है? और मैं उनसे कहती हूं ऐसे लोग और ऐसे वक्त रहे हैं, लेकिन आपको उससे आगे बढ़ना होगा।" बता दें कि 30 साल की ऐश्वर्या सुष्मिता दरभंगा की रहने वाली हैं।उन्होंने नेटफ्लिक्स की सीरीज 'खाकी' में भी महत्वपूर्ण किरदार निभाया था।

और पढ़ें…

Bigg Boss OTT 2 ने लगाई लंबी छलांग, इन 9 को पछाड़ OTT का नं. 1 शो बना!

प्लाटिक सर्जरी ने बिगाड़ा इन 7 एक्ट्रेस का चेहरा, कई को पहचानना मुश्किल

PREV

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए 7 OTT शो, सलमान खान का बिग बॉस 19 इस नंबर पर
Bigg Boss 19 Grand Finale: टॉप 3 में किसने बनाई जगह, NO.1 पर कौन करेगा कब्जा?