Bigg Boss OTT 3 Eviction: फिनाले से पहले अरमान मलिक OUT, ये शख्स भी हुआ बाहर

Published : Jul 30, 2024, 08:16 AM IST
Bigg Boss OTT 3 Eviction

सार

बिग बॉस ओटीटी 3 के फिनाले से पहले डबल एलिमिनेशन हुआ है। रिपोर्ट्स की मानें तो अरमान मलिक और साई केतन राव शो से बाहर हो गए हैं। अब ट्रॉफी के लिए 5 कंटेस्टेंट्स के बीच मुकाबला होगा।

एंटरटेनमेंट डेस्क. अनिल कपूर का शो बिग बॉस ओटीटी 3 (Bigg Boss OTT 3) जैसै-जैसे फिनाले के करीब पहुंच रहा है, वैसे-वैसे इससे जुड़ी धमाका करने वाली खबरें सामने आ रही हैं। इसी बीच एक बार फिर शो में एलिमिनेशन हुआ है। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो शो के आखिरी वीक में डबल एविक्शन देखने को मिला है। बताया जा रहा है कि शो से अरमान मलिक और साई केतन राव आउट हो गए हैं। अब बिग बॉस ओटीटी 3 के घर में 5 कंटेस्टेंट्स बचे हैं, जिनके बीच ट्रॉफी को लेकर जंग होगी।

बिग बॉस ओटीटी 3 एविक्शन

बिग बॉस ओटीटी 3 का आखिरी सप्ताह और इसके बाद फिनाले होगा। शो में आखिरी 7 कंटेस्टेंट्स यानी नैजी, रणवीर शौरी, कृतिका मलिक, साई केतन, अरमान मलिक, लव कटारिया और सना मकबूल बचे हैं। अब इनमें से 2 को घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। बता दें कि बीते एपिसोड में शो का आखिरी एलिमिनेशन राउंड हुआ। आखिरी वीक में अरमान मलिक को लव कटारिया, सना मकबूल और साई केतन राव ने नॉमिनेट किया। इसके बाद कम वोट मिलने की वजह से अरमान घर से बेघर हो गए। इसके बाद बिग बॉस ने एक और झटका दिया। बताया जा रहा है कि अरमान के साथ साई केतन राव भी एविक्ट हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शो मुनव्वर फारूखी और प्रियंका चहर चौधरी बिग बॉस ओटीटी 3 के घर में एंट्री ली और अरमान-साई केतन के एविक्शन की घोषणा की।

कब होगा बिग बॉस ओटीटी 3 का फिनाले

अनिल कपूर के शो बिग बॉस ओटीटी का फिनाले 2 अगस्त को होगा। बता दें कि पहले ये 4 अगस्त को होने वाला था। बताया जा रहा है कि मेकर्स ने शो के फिनाले को ग्रैंड लेवल पर करने का प्लान बनाया है। फिनाले में शो के कंटेस्टेंट्स परफॉर्म करते भी नजर आएंगे। ट्रॉफी को लेकर 5 कंटेस्टेंट्स यानी सना मकबूल, कृतिका मलिक, रणवीर शौरी, लव कटारिया और नैजी में भिड़त होगी। हालांकि, टॉप 2 में कौन बचता है, ये 2 अगस्त को ही पता चलेगा।

ये भी पढ़ें...

नीली आंखों वाली वो हसीना, जिसने अपनी 1 गलती से तबाह कर डाला पूरा करियर

अब तक 10 कंटेस्टेंट हो चुके BBOTT 3 से बाहर, सबसे पहले OUT हुआ था ये

 

PREV

Recommended Stories

YRKKH हुआ TRP रिपोर्ट से बाहर, जानें पहले नंबर पर किसका नाम?
Bigg Boss 19 की तान्या मित्तल का नया बखेड़ा, डिजाइनर ने लगाया गंभीर आरोप