कौन है यह 'आम लड़का', जिसने 'बालिका वधू' को I Love You कहने में लगाए 6 महीने

Published : Jul 28, 2024, 10:00 PM IST
Avika Gor Boyfriend Milind Chandwani

सार

अविका गौर की मानें तो वे अपने बॉयफ्रेंड मिलिंद चांदवानी से दिमाग में शादी कर चुकी हैं। हालांकि, असल में अभी उनकी शादी नहीं हुई है। वे ज़ल्दी ही शादी के बंधन में बंध सकती हैं। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. पॉपुलर शो 'बालिका वधू' में छोटी आनंदी के रूल से मशहूर हुईं अविका गौर मिलिंद चांदवानी को डेट कर रही हैं। खुद अविका ने एक हालिया बातचीत में इसका खुलासा किया। उनकी मानें तो मिलिंद ने उनके प्रपोजल को एक्सेप्ट करने में 6 महींने का वक्त लगाया। मिलिंद ने इस बातचीत ने यह खुलाया भी किया कि मिलिंद एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से ताल्लुक नहीं रखते, बल्कि एक कॉर्पोरेट ऑफिस में जॉब करते हैं। अविका का यह इंटरव्यू खूब वायरल हो रहा है।

अविका गौर ने अपने बॉयफ्रेंड के बारे में खुलासा किया

अविका गौर ने एक हालिया इंटरव्यू में अपने बॉयफ्रेंड मिलिंद चांदवानी के बारे में बताते हुए कहा, "वह 9 से 5 कॉर्पोरेट जॉब वाला इंसान है। एक एनजीओ भी चलाता है। वह इंडस्ट्री (एंटरटेनमेंट) से नहीं है। हम एक म्यूच्यूअल फ्रेंड के जरिए हैदराबाद में मिले थे। हम शुरुआत के 6 महीने फ्रेंड जोन में रहे। मैं पहले दिन से ही उसे पसंद करने लगी थी । मैं उसे लेकर बेहद श्योर थी। जब आप जानते हैं तो जानते हैं। शुरुआत में मैं भी दोस्त बनकर रहने पर सहमत हो गई। मेरा भी ईगो आ गया कि अब तो हम दोस्त ही रहेंगे। लेकिन कुछ हफ्ते बाद मैं उनके बारे में बेहद श्योर थी।"

बॉयफ्रेंड ने अविका गौर को हां कहने में लगाए 6 महीने

अविका गौर ने आगे कहा, "मैंने तो पहले ही बोला हुआ था, वो बहुत समझदार है। 6 महीने बाद उसने मुझसे कहा- 'अच्छा ठीक है, I Love You Too'. इसलिए मैंने उनसे पूछा कि 6 महीने का ड्रामा क्या था? और अच्छे लड़के की तरह उसने मुझे समझया कि 'मैं ज़ल्दबाजी नहीं करना चाहता था। और देखो हम दोस्त के तौर पर एक-दूसरे को पसंद करते हैं और फिर चीजों को आगे ले जाएंगे।' मेरे हाथ में होता तो मैं साढ़े चार साल पहले शादी कर चुकी होती। कुछ सोचना नहीं था। अब जो है यही है। मेरे दिमाग में तो हो चुकी है शादी। इस बारे में कोई दूसरा विचार नहीं है। लेकिन वह काफी समझदार है। उसने मुझे कहा- तुम अभी 26 साल की हो और मैं 32 साल का। तुम काम और जिंदगी देखने में अपना समय लो।"

कभी 18 साल बड़े एक्टर से जुड़ा था अविका गौर का नाम

अविका गौर का नाम कभी 18 साल बड़े मनीष रायसिंघान से जुड़ा था, जो 'ससुराल सिमर का' में उनके अपोजिट नज़र आए थे। हालांकि, इस बारे में कभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई।

और पढ़ें…

'उसने मेरा हाथ पकड़ अपने पैंट की ज़िप खोल दी', एक्ट्रेस का शॉकिंग खुलासा

बेटी को लेकर चिंता में रणबीर कपूर की बहन, जानिए आखिर क्या हुआ ऐसा?

PREV

Recommended Stories

Bigg Boss 19 Success Bash Inside PHOTOS: सलमान खान का स्वैग तो कंटेस्टेंट्स का ग्लैमरस अवतार
YRKKH हुआ TRP रिपोर्ट से बाहर, जानें पहले नंबर पर किसका नाम?