इस वजह से आसिम रियाज पर भड़के रोहित शेट्टी, किया Khatron Ke Khiladi 14 से बाहर

Published : Jul 29, 2024, 01:31 PM ISTUpdated : Jul 29, 2024, 01:32 PM IST
Khatron Ke Khiladi 14

सार

खतरों के खिलाड़ी 14 में रोहित शेट्टी को किसी वजह से गुस्सा आ गया और उन्होंने आसिम रियाज को शो से बाहर कर दिया।

एंटरटेनमेंट डेस्क. रोहित शेट्टी के स्टंट बेस्ड रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी का 14वां सीजन ऑन एयर हो गया है। हालांकि, शो के शुरू होते ही इसमें काफी हंगामा हो गया। दरअसल शो के कंटेस्टेंट आसिम रियाज ने पहली ही दिन बाकी कंटेस्टेंट्स से पंगा लेना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं, उन्होंने शो के होस्ट रोहित शेट्टी से भी जमकर बहसबाजी की, जिसके बाद रोहित ने आसिम को जमकर फटकार लगाई। इतना ही नहीं, पहले एपिसोड के बाद ही आसिम रियाज को शो से भी बाहर का रास्ता दिखा दिया, जिस पर अब लोग अपना रिएक्शन दे रहे हैं।

क्या है पूरा मामला?

हुआ यह कि शो के कंटेस्टेंट आशीष मेहरोत्रा, नियति फतनानी और असिम रियाज को एक स्टंट करने के लिए कहा गया। स्टंट के दौरान, आशीष और नियति फतनानी ने अच्छे से स्टंट किया, लेकिन आसिम इससे अच्छे से नहीं कर पाए। स्टंट करने में फेल होने के बाद जैसे ही आसिम रियाज आए, तो उन्होंने मेकर्स को चैलेंज करते हुए कहा, 'मेरे सामने ऐसा स्टंट करो और अगर कर लिया तो, मैं तुम लोगों से एक रुपए नहीं लूंगा। कैमरा चालू है।' जब वह वापस लौटे तो होस्ट ने आसिम से स्टंट न कर पाने का कारण पूछा। ऐसे में असीम ने कहा कि इस पर बैलेंस बनाना असंभव था। इसके बाद रोहित शेट्टी ने एक रिहर्सल वीडियो दिखाया, जिसमें स्टंट करने के पहले इसका टेस्ट किया गया था। फिर रोहित ने बताया, 'सभी स्टंट पहले टीम द्वारा किए जाते हैं, सुरक्षा की जांच की जाती है और फिर उन्हें कंटेस्टेंट को सौंपा जाता है।'

ऐसे KKK 14 से बाहर हुए आसिम रियाज

जब रोहित ने रिहर्सल वीडियो दिखाया तो आसिम ने कहा, 'हां, मैंने सबूत मांगा था।' वीडियो देखने के बाद आसिम ने बताया कि ऐसा करना संभव था, लेकिन वह परफॉर्म नहीं कर पा रहे थे। फिर रोहित ने आसिम से पूछा, 'अब आप क्या कहना चाहते हैं।' इस पर आसिम ने कहा, 'सर, मैंने कोशिश की और यह ठीक है। मैं अपने जीवन में बहुत शांत और सुलझा हुआ हूं। मैं यहां स्टंट करने के लिए हूं। अगर ऐसा होता है तो ठीक है, मैं अपना बेस्ट परफॉर्म करूंगा।' तभी रोहित ने बीच में आकर पूछा, 'आसिम, तुम्हें क्या परेशानी है?' इसके जवाब में आसिम ने कहा, 'सर, कोई समस्या नहीं है।' फिर रोहित ने कहा, 'कल भी तूने बहुत बकवास की थी। सुन मेरी बात वरना मैं उठा के यहीं पटाक दूंगा। ऐसे मेरे से बदतमीजी नहीं करना।' फिर जब आसिम, रोहित से बात करने के लिए उनके पास गए तो उन्होंने आसिम की एक नहीं सुनी।

इसके बाद आसिम की अभिषेक से लड़ाई हो गई। इस दौरान आसिम ने कहा, कहा, 'जितना पैसा आप लोग मुझे दे रहे हैं, मैं उससे तीन गुना कमाता हूं। मेरे पास बहुत सारे पैसे हैं। आप कल्पना भी नहीं कर सकते हैं। मैं 6 महीने के अंदर 4 गाड़ियां बदलता हूं। क्या आपको लगता है कि मुझे उस पैसे की जरूरत है, मैं यहां हूं, इन हारे हुए लोगों के लिए नहीं।' यह सुनकर अभिषेक अपना आपा खो बैठते हैं। इसके बाद रोहित कहते हैं मैं आसिम को शुभकामनाएं देता हूं, लेकिन अब वो इस शो में आगे नहीं रह सकते हैं।'

और पढ़ें..

जावेद अख्तर ओलंपिक को लेकर किया ऐसा पोस्ट, फिर बोले- हैक हो गया मेरा X अकाउंट

PREV

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए 7 OTT शो, सलमान खान का बिग बॉस 19 इस नंबर पर
Bigg Boss 19 Grand Finale: टॉप 3 में किसने बनाई जगह, NO.1 पर कौन करेगा कब्जा?