मां बनी Bade Achhe Lagte Hain की दिशा परमार, बेटी को दिया जन्म, ऐसे शेयर की खुशखबरी

Published : Sep 20, 2023, 08:26 PM ISTUpdated : Sep 20, 2023, 09:56 PM IST
disha parmar and rahul vaidya blessed with baby girl

सार

Disha Parmar-Rahul Vaidya Blessed With Baby Girl. टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो बड़े अच्छे लगते हैं में प्रिया सूद का किरदार निभाने वाली दिशा परमार मां बन गई है। उन्होंने बुधवार को बेटी को जन्म दिया।

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो बड़े अच्छे लगते हैं (Bade Achhe Lagte Hain)प्रिया सूद का रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस दिशा परमार (Disha Parmar) मां बन गई हैं। उन्होंने बुधवार को बेटी को जन्म दिया। दिशा और उनके पति राहुल वैद्य ने अपने इंस्टाग्राम पर बेटी होने की खुशखबरी शेयर की। दोनों ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर लिखा- हमें एक बेटी का आशीर्वाद मिला है! मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं और बिल्कुल ठीक हैं! हम अपने गाइनेक @dhrupideddia को धन्यवाद देना चाहते हैं जो प्रेग्नेंसी कन्सीव करने से लेकर जन्म तक बच्चे की देखभाल में लगे रहे और हमें खआस फील करवाया। @criticareasiahospitals में हमारे परिवार @dnamjoshi और @masuuma को विशेष धन्यवाद! और हम खुश हैं! कृपया बच्चे को आशीर्वाद दें।

दिशा परमार-राहुल वैद्य को दी सेलेब्स ने बधाई

दिशा परमार और राहुल वैद्य के पेरेंट्स बनने की खुशी में कई टीवी सेलेब्स के साथ फैन्स ने भी उन्हें बधाई। टीवी एक्टर एली गोनी ने दिलवाला इमोजी शेयर कर कपल को बधाई दी। शेफाली गाबा ने बधाई देते हुए लिखा- ढेर सारी बधाई, तुम्हारे गणेश जी के साथ लक्ष्मी भी आ गई है। टीवी एक्ट्रेस दृष्टि धामी ने लिखा- वाह.. बधाई। नकुल मेहता ने लिखा- ये..। राजीव अदातिया ने लिखा- आप दोनों के लिए बहुत खुश हूं। इनके अलावा नायरा बनर्जी,हिना खान सहित अन्य सेलेब्स ने भी दोनों को बधाई दी।

2021 में की थी दिशा परमार-राहुल वैद्य ने शादी

आपको बता दें कि दिशा परमार-राहुल वैद्य ने एक-दूसरे को सालों तक डेट किया और फिल्म जुलाई 2021 में शादी की थी। दोनों की शादी में कई टीवी स्टार्स शामिल हुए थे। दोनों की शादी की फोटोज और वीडियोज भी खूब वायरल हुए थे। बता दें कि कुछ महीने पहले दिशा टीवी शो बड़े अच्छे लगते हैं 2 में नजर आई थी। इस शो ने उन्हें घर-घर में पॉपुलर कर दिया था। इसमें उनके अपोजिट नकुल मेहता थे। इस शो के बंद होने के बाद दिशा-नकुल इसके तीसरे सीजन में भी साथ नजर आए। हालांकि, दिशा की प्रेग्नेंसी की वजह से मेकर्स को शो का बंद करना पड़ा।

ये भी पढ़ें

गैंगस्टर बन छाए 10 स्टार्स,1 ने हिला डाला BOX OFFICE, छापे 1200 करोड़

वो स्टार जिसने 5 साल में दी 10 FLOP, फिर साउथ मूवी में विलेन बन चमका

 

PREV

Recommended Stories

OTT Release: दिसंबर के दूसरे हफ्ते मिलेगा एंटरटेनमेंट का डबल डोज, रिलीज होंगी 7 फिल्में-वेब सीरीज
सलमान खान ने दिया Bigg Boss 20 का हिंट, पर इस बात पर रखा सबसे बड़ा सस्पेंस