Khufia Trailer: खुफिया के ट्रेलर से नज़रें हटाना होगा मुश्किल, थ्रिल, सस्पेंस, एक्शन का ज़बरदस्त तड़का

Published : Sep 18, 2023, 02:34 PM ISTUpdated : Sep 18, 2023, 02:53 PM IST
Khufia Trailer Out

सार

तब्बू की दमदार एक्टिंग, अली फजल का पल-पल बदलता अंदाज आपको ट्रेलर से हिलने नहीं देता है। स्पाई थ्रिलर मूवी में तब्बू एक रॉ ऑफीसर के किरदार में नज़र आ रही है । वहीं अबु फजल देश के दुश्मनों की मदद करने वाला एजेंट है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, Khufia Trailer Out : बॉलीवुड एक्ट्रेस तब्बू और अली फजल की थ्रिल, सस्पेंस, एक्शन मूवी 'खुफिया' (Khufia) का बेहद झन्नाटेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है । कुछ मिनटों के ट्रेलर से आपको नज़रें हटाना मुश्किल हो जाएगा। हर पल एक सस्पेंस और थ्रिल देखने को मिलता है।

बेहद धांसू है खुफिया का ट्रेलर

तब्बू की दमदार एक्टिंग, अली फजल का पल-पल बदलता अंदाज आपको ट्रेलर से हिलने नहीं देता है। स्पाई थ्रिलर मूवी में तब्बू एक रॉ ऑफीसर के किरदार में नज़र आ रही है । वहीं अबु फजल देश के दुश्मनों की मदद करने वाला एजेंट है। तब्बू बहुत जल्द इशकी पहचान कर लेती है। हालांकि वे इस मिशन को सीक्रेट ही रखती हैं। तब्बू की पूरे समय निगाह अबू फज़ल और उसकी फैमिली पर गड़ी रहती है। वहीं ट्रेलर के सीन में ये बात सामने आती है कि जब अबू फज़ल की पत्नी उससे पूछती है कि क्या वह देशद्रोही है।

 

 

 

तब्बू और अली फज़ल की ज़बरदस्त एक्टिंग

खुफिया' मूवी का ट्रेलर बहुत ज़बरदस्त है। इसमें तब्बू और अली फजल के चेहरे के भाव आपको ट्रेलर से हटने नहीं देते हैं । पूरे ट्रेलर में रॉ ऑफीसर तब्बू देश के दुश्मनों की तलाश में जुटी रहती है । वहीं कई जगहों पर दर्शक भी सीन देखकर एक्साइटेड हो जाते हैं। इस मूवी में विशाल भारद्वाज का ज़बरदस्त डायरेक्शन देखने को मिलता है। ये मूवी 'इस्केप टू नाउवेयर' नाम की बुक पर बेस्ड है ।

 

'खुफिया' पर इंटरनेट यूजर्स की राय

'खुफिया' (khufiya) मूवी 5 अक्टूबर 2023 को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। फिल्म का ट्रेलर बेहद धासूं है। तब्बू और अली फजल (Alia Fazal) ने ज़बरदस्त एक्टिंग की है। वहीं ट्रेलर की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है। एक शख्स ने लिखा- 'विशाल भारद्वाज और तब्बू का डेडली कॉम्बिनेशन.' वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा- 'ये तो बिल्कुल मास्टरपीस है. ऐसी फिल्मों को थियेटर में रिलीज करना चाहिए.' ।

ये भी पढ़ें-

Hartalika Teej : ये भोजपुरी गाने महादेव को कर देंगे खुश, पति की प्यारी बनना तो तैयार कर लें प्ले लिस्ट

PREV

Recommended Stories

Bigg Boss 19 के बाद आ रहे 7 धांसू रियलिटी शोज, TV-OTT दोनों पर देखने मिलेंगे
OTT Release: दिसंबर के दूसरे हफ्ते मिलेगा एंटरटेनमेंट का डबल डोज, रिलीज होंगी 7 फिल्में-वेब सीरीज