Khufia Trailer: खुफिया के ट्रेलर से नज़रें हटाना होगा मुश्किल, थ्रिल, सस्पेंस, एक्शन का ज़बरदस्त तड़का

तब्बू की दमदार एक्टिंग, अली फजल का पल-पल बदलता अंदाज आपको ट्रेलर से हिलने नहीं देता है। स्पाई थ्रिलर मूवी में तब्बू एक रॉ ऑफीसर के किरदार में नज़र आ रही है । वहीं अबु फजल देश के दुश्मनों की मदद करने वाला एजेंट है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, Khufia Trailer Out : बॉलीवुड एक्ट्रेस तब्बू और अली फजल की थ्रिल, सस्पेंस, एक्शन मूवी 'खुफिया' (Khufia) का बेहद झन्नाटेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है । कुछ मिनटों के ट्रेलर से आपको नज़रें हटाना मुश्किल हो जाएगा। हर पल एक सस्पेंस और थ्रिल देखने को मिलता है।

बेहद धांसू है खुफिया का ट्रेलर

Latest Videos

तब्बू की दमदार एक्टिंग, अली फजल का पल-पल बदलता अंदाज आपको ट्रेलर से हिलने नहीं देता है। स्पाई थ्रिलर मूवी में तब्बू एक रॉ ऑफीसर के किरदार में नज़र आ रही है । वहीं अबु फजल देश के दुश्मनों की मदद करने वाला एजेंट है। तब्बू बहुत जल्द इशकी पहचान कर लेती है। हालांकि वे इस मिशन को सीक्रेट ही रखती हैं। तब्बू की पूरे समय निगाह अबू फज़ल और उसकी फैमिली पर गड़ी रहती है। वहीं ट्रेलर के सीन में ये बात सामने आती है कि जब अबू फज़ल की पत्नी उससे पूछती है कि क्या वह देशद्रोही है।

 

 

 

तब्बू और अली फज़ल की ज़बरदस्त एक्टिंग

खुफिया' मूवी का ट्रेलर बहुत ज़बरदस्त है। इसमें तब्बू और अली फजल के चेहरे के भाव आपको ट्रेलर से हटने नहीं देते हैं । पूरे ट्रेलर में रॉ ऑफीसर तब्बू देश के दुश्मनों की तलाश में जुटी रहती है । वहीं कई जगहों पर दर्शक भी सीन देखकर एक्साइटेड हो जाते हैं। इस मूवी में विशाल भारद्वाज का ज़बरदस्त डायरेक्शन देखने को मिलता है। ये मूवी 'इस्केप टू नाउवेयर' नाम की बुक पर बेस्ड है ।

 

'खुफिया' पर इंटरनेट यूजर्स की राय

'खुफिया' (khufiya) मूवी 5 अक्टूबर 2023 को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। फिल्म का ट्रेलर बेहद धासूं है। तब्बू और अली फजल (Alia Fazal) ने ज़बरदस्त एक्टिंग की है। वहीं ट्रेलर की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है। एक शख्स ने लिखा- 'विशाल भारद्वाज और तब्बू का डेडली कॉम्बिनेशन.' वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा- 'ये तो बिल्कुल मास्टरपीस है. ऐसी फिल्मों को थियेटर में रिलीज करना चाहिए.' ।

ये भी पढ़ें-

Hartalika Teej : ये भोजपुरी गाने महादेव को कर देंगे खुश, पति की प्यारी बनना तो तैयार कर लें प्ले लिस्ट

Share this article
click me!

Latest Videos

Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'