
एंटरटनमेंट डेस्क. टीवी की किन्नर बहू के नाम से फेमस बिग बॉस (Bigg Boss 14) सीजन 14 की विनर रुबीना दिलाइक (Rubina Dilaik) की प्रेग्नेंसी की अफवाहें कई दिनों से चल रही थी। अब उन्होंने पति अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) के साथ प्रेग्नेंसी की न्यूज कन्फर्म की है। रुबीना और अभिनव, जो इस समय अमेरिका में छुट्टियां मना रहे हैं, ने अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा करते हुए इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है। पोस्ट में सामने आई फोटोज में रुबीना पहली बार बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। उनकी बेबी बंप के साथ वाली फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। पोस्ट की फोटोज में देखा जा सकता है कि रुबीना अपना बेबी बंप दिखा रही है और अभिनव ने उसे पकड़े हुए नजर आ रहे हैं।
पोस्ट शेयर कर ये लिखा रुबीना दिलाइक ने
अपनी क्रूज जर्नी से तस्वीरों की एक सीरीज शेयर करते हुए, रुबीना दिलाइक और अभिवन शुक्ला ने लिखा, "हमने वादा किया था कि हम एक साथ दुनिया को एक्सप्लोर करेंगे, फिर हमने डेटिंग शुरू की, शादी की और अब एक परिवार के रूप में जल्द ही छोटे यात्री का स्वागत करेंगे।" बता दें कि तस्वीरों में रुबिना क्रूज पर अभिनव के साथ पोज देते हुए बेहद प्यारी लग रही हैं। अभिनव यात्रा के शौकीन हैं और उन्हें घूमना बहुत पसंद है और रूबीना विभिन्न जर्नी पर उनकी साथी रही हैं। जैसे ही कपल ने प्रेग्नेंसी की खुशखबरी शेयर की, इंडस्ट्री से उनके दोस्तों ने उनके पोस्ट पर बधाई देने शुरू कर दिए। निया शर्मा, सनम जौहर, हिमांशु खुराना, सृति झा, चेतना पांडे और कई अन्य दोनों को बधाई दी।
रुबीना दिलाइक का वर्कफ्रंट
बात रुबिना दिलाइक के वर्कफ्रंट की करें तो उन्होंने हाल ही में अपनी पंजाबी डेब्यू फिल्म की शूटिंग पूरी की है। रुबीना टीवी की जानीमानी एक्ट्रेस है। उन्होंने छोटी बहू, पुर्न विवाह, सास बिना ससुराल, शक्ति, झलक दिखला जा और बिग बॉस जैसे शो में काम किया है। रुबीना ने अर्ध नाम की फिल्म में भी काम है।
ये भी पढ़ें...
750 करोड़ का BOX OFFICE पर घमासान, 3 फिल्म और 3 सुपरस्टार मचाएंगे गदर
साउथ की इन 8 हिंदी डब फिल्मों ने लगाई BO पर आग, रिकॉर्ड तोड़ की कमाई
कौन है ये एक्टर जो HIT होने के बाद भी डेब्यू फिल्म को मानता है अभिशाप