TV एक्टर आकाश चौधरी पर सरेआम हमला, घटना का चौंकाने वाला VIDEO हुआ वायरल

टीवी अभिनेता आकाश चौधरी के साथ सरेआम हुई बदसलूकी पर इंटरनेट यूजर्स ने नाराजगी जाहिर की है। वे ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. 'भाग्यलक्ष्मी' (Bhagya Lakshmi) जैसे सीरियल्स में नजर आए अभिनेता आकाश चौधरी (Akash Choudhary) के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है। मुंबई में कुछ लोगों ने पर हमला किया और इस शॉकिंग घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद सेलेब्रिटीज को सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहा है। क्योंकि यह पूरा घटनाक्रम तब हुआ, जब आकाश चौधरी पैपराजी के सामने फैन्स के साथ सेल्फी क्लिक करा रहे थे।

आकाश चौधरी के वायरल वीडियो में यह सब

Latest Videos

वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़कों का एक ग्रुप आकाश के साथ सेल्फी ले रहा है। आकाश उनके साथ सेल्फी क्लिक कराते हैं और कहते हैं हो गया। इस पर एक लड़का पानी की बोतल उन्हें मारने लगता है और यह देख वे एकदम शॉक्ड रह जाते हैं। वे कहते हैं, "क्या कर रहा है भाई?" यह कहकर आकाश चौधरी आगे बढ़ जाते हैं। इतने में एक लड़का पानी बोतल फेंक कर उनकी पीठ पर मार देता है। आकाश तुरंत ही पलटते हैं और इस व्यवहार पर सवाल करते हैं।

आकाश चौधरी का वायरल वीडियो देख भड़के लोग

आकाश का वायरल वीडियो देखने के बाद लोग भी नाराजगी जता रहे हैं। मसलन, एक यूजर ने लिखा है, "अगर उन्होंने हमला किया तो वे फैन नहीं हैं।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "ये कैमरामैन कौन था, जो ऐसा वीडियो बना रहा और जिस लड़के ऐसा किया है उसको सजा मिलनी चाहिए।" एक यूजर ने लिखा है, "फेमस होने के लिए...ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।" एक यूजर का कमेंट है, "यह बहुत गंभीर मामला है। बिल्कुल फेक नहीं लग रहा।सबने रियल एक्टिंग की है। मैं मोदी जी से गुजारिश करूंगा कि इस केस की CBI जांच होनी चाहिए।" एक यूजर ने लिखा है, "सालों को जेल में बंद करो। यह कैसा बर्ताव है? इसलिए इंसान गरीब हो जाए, लेकिन गलीज नहीं होना चाहिए।"

 

 

स्प्लिट्स विला में भी नजर आए आकाश चौधरी

आकाश चौधरी को 'भाग्य लक्ष्मी' में महत्वपूर्ण रोल निभाने के लिए जाने जाते हैं। इसके अलावा उन्हें डेटिंग रियलिटी शो स्प्लिट्स विला में भी देखा जा चुका है। उनका स्प्लिट्स विला सीजन 10 की कंटेस्टेंट निवेदिता पाल के साथ जुड़ चुका है। हालांकि, खुद आकाश ने ऐसी किसी भी बात से इनकार किया था और निवेदिता को अपनी अच्छी दोस्त बताया था।

और पढ़ें…

घमासान को तैयार SRK-सलमान, जानिए कब शुरू होगी पठान VS टाइगर की शूटिंग

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market
LIVE🔴: अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 'अटल युवा महाकुम्भ' का उद्घाटन