हिट गानों पर बने 8 TV Show के टाइटल, एक सीरियल चल रहा 16 साल से, आ चुके 4000+ एपिसोड

Published : Apr 22, 2025, 07:35 AM IST

TV Shows Title Based On Hindi Songs: टीवी पर ऐसे कई शोज आ चुके है या फिर चल रहे हैं, जिनके टाइटल बॉलीवुड फिल्मों के गानों पर बेस्ड है। एक शो तो पिछले 16 साल से चल रहे हैं।

PREV
19

टीवी पर ऐसे कई सीरिलयलों का प्रसारण हुआ है या फिर हो रहा, जिनके टाइटल हिंदी फिल्मों के गानों पर बेस्ड है। इनमें से कुछ शोज तो बंद हो चुके और कुछ अभी भी चल रहे हैं। एक शो तो पिछले 16 साल से चल रहा है औ इसके अभी तक 4000 से ज्यादा एपिसोड प्रसारित हो चुके हैं। आइए, जानते हैं इन सीरियलों के बारे में…

29

टीवी शो दीया और बाती हम का टाइटल अनिल कपूर और तब्बू की फिल्म विरासत के गाने तारे हैं बाराती.. से लिया है। ये शो 2011 में शुरू हुआ था और 2016 में बंद हो गया। इस शो को घर-घर में पसंद किया गया। 

39

टीवी शो बड़े अच्छे लगते हैं खूब पॉपुलर रहा। इस शो के 3 सीजन आ चुके हैं। अब इसका चौथा सीजन जल्दी ही शुरू हो रहा है। आपको बता दें कि इस शो का टाइटल सचिन की फिल्म बालिका वधू के गाने बड़े अच्छे लगते हैं ये धरती.. से लिया गया है।

49

टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो गुम है किसी के प्यार में का टाइटल रणधीर कपूर और रेखा की फिल्म रामपुर का लक्ष्मण के गाने गुम के किसी के प्यार में दिल सुबह शाम.. से लिया गया है। इस शो चौथा सीजन चल रहा है।

59

टीवी शो इस प्यार को क्या नाम दूं का टाइटल तुषार कपूर और करीना कपूर की फिल्म मुझे कुछ कहना है के गाने इस प्यार को मैं क्या नाम दूं.. से लिया है। इस शो को 2 सीजन आए थे। ये शो काफी पहले ऑफ एयर हो चुका है। 

69

पिछले 16 साल से लगातार चल रहा शो ये रिश्ता क्या कहता है का टाइटल तब्बू की फिल्म मीनाक्षी के गाने कोई सच्चे ख्वाब दिखाकर आंखों में समां जाता है.. से लिया है।  शो के अभी तक 4000 से ज्यादा एपिसोड प्रसारित हो चुके हैं।

79

टीवी शो चांद छुपा बादल में का टाइटल सलमान खान और ऐश्वर्या राय की फिल्म हम दिल दे चुके सनम के गाने चांद छुपा बादल में शरमा के मेरी जाना..से लिया है। ये शो अब बंद हो चुका है।

89

टीवी शो एक हजारों में मेरी बहना है का टाइटल देव आनंद और जीनत अमान की फिल्म हरे रामा हरे कृष्णा के गाने फूलों का तारों का सबका कहना है एक हजारों में.. से लिया है। ये शो भी अब बंद हो चुका है।

99

टीवी शो प्यार का दर्द है प्यारा प्यारा मीठा मीठा का टाइटल राजेश खन्ना और पूनम ढिल्लों को फिल्म दर्द के गाने प्यार का दर्द है प्यारा प्यारा मीठा मीठा ये हसीन दर्द भी.. से लिया है। ये शो भी बंद हो चुका है।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories