इस वजह से पॉपुलर एक्टर के लोगों ने नोचा और फिर फाड़े दिए थे कपड़े

Published : Nov 25, 2024, 07:54 PM IST
amar upadhyay

सार

टीवी एक्टर अमर उपाध्याय ने फैंस की दीवानगी से जुड़ा एक खौफनाक किस्सा शेयर किया। ताजमहल में फैंस ने उन्हें घेर लिया और कपड़े तक फाड़ दिए। जानें पूरा मामला।

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी के पॉपुलर शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में मिहिर वीरानी का किरदार निभाने वाले एक्टर अमर उपाध्याय की काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। अमर ने कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में कुछ शॉकिंग खुलासे किए। उन्होंने बताया की फैंस की दीवानगी की वजह से उन्हें एक बार काफी मुश्किल हालात का सामना करना पड़ा था।

अमर उपाध्याय ने किया शॉकिंग खुलासा

अमर ने बताया था, ‘मैं साल 2000 में अपनी पत्नी, बच्चों और कुछ दोस्तों के साथ आगरा में ताज महल देखने गया था। उस समय जब मैं ताज महल में जाने के लिए टिकट की लाइन में खड़ा था, तभी वहां पर मुझे देखकर लोग मिहिर-मिहिर चिल्लाने लगे। इसके बाद लगभग 50 लोगों ने मुझे घेर लिया। इतने में वहां पर 50-60 सुरक्षा कर्मी आ गए और फिर वो मुझे किसी तरह मुझे ताज महल परिसर के अंदर ले गए। इसके बाद अंदर जब लोगों ने मुझे देखा, तो उन्होंने पुलिस वालों को डकेल कर मेरे पास आ गए और फिर फोटो खिंचवाने के लिए मुझे खींचने लगे। इतने में किसी ने मेरी शर्ट फाड़ दी और कई जगह नाखून मारा। इस वजह से मुझे चोट भी लग गई थी।’

कौन हैं अमर उपाध्याय ?

आपको बता दें अमर उपाध्याय का जन्म 1 अगस्त 1976 को हुआ था। अमर ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। इसके बाद साल 2000 में उन्हें एकता कपूर के शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में काम करने का ऑफर मिला। इस शो में उन्होंने मिहिर वीरानी का रोल प्ले किया था, जिससे उन्हें खूब पॉपुलैरिटी मिली। हालांकि, पर्सनल रीजन की वजह से उन्होंने साल 2002 में शो छोड़ दिया था। आपको बता दें 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के अलावा अमर 'देख भाई देख', 'विरासत', 'चांद के पार चलो', 'साथ निभाना साथिया', 'इश्कबाज' जैसे शो में नजर आ चुके हैं।

और पढ़ें..

सुपरस्टार से प्यार के चर्चे शुरू हुए तो इंडस्ट्री छोड़ दी, कौन है वो एक्ट्रेस?

PREV

Recommended Stories

Bigg Boss 19 Grand Finale: गौरव खन्ना ने जीता खिताब, सलमान ने दी ट्रॉफी और 50 लाख
Bigg Boss 19 Grand Finale: धर्मेंद्र को याद कर फफक पड़े सलमान खान, बताई इतनी सारी बातें