बिग बॉस में आधी रात को चुड़ैल का आतंक! घरवालों की निकली चीखें

बिग बॉस 18 में देर रात अचानक चुड़ैल घुस आई, जिससे घर में चीख-पुकार मच गई। यामिनी और चाहत की नींद खुली तो सामने चुड़ैल देखकर डर गईं। आखिर कौन है ये चुड़ैल?

एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान का विवादित शो बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) में आए दिन धमाका देखने को मिल रहा है। शो में कंटेस्टेंट्स के बीच लड़ाई-झगड़े अभी भी कम नहीं हुए हैं। घर के अंदर सबसे ज्यादा टक्कर विवियन डीसेना और दिग्विजय राठी के बीच देखने को मिल रही है। दोनों छोटी-छोटी बातों पर झगड़ते देखे जाते है। इसी बीच बिग बॉस के घर में एक बड़ा कांड हो गया। शो से जुड़ा एक नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि बिग बॉस के घर में रात में अचानक 1 चुड़ैल घुस गई, जिसकी वजह से पूरे घर में चीख पुकार मच गई और कई तो पसीने-पसीने हो गए। आखिर क्या है पूरा मामला, आइए जानते हैं...

Bigg Boss 18 के घर में चुड़ैल

सलमान खान द्वारा होस्ट किए जा रहे बिग बॉस 18 का सोमवार रात का एपिसोड काफी मजेदार होने वाला है। मेकर्स ने एक नया प्रोमो शेयर किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि बिग बॉस के घर में एक चुड़ैल घुस आई है जो सबको डराती है। चुड़ैल अचानक रात में यामिनी मल्होत्रा और चाहत पांडे की रजाई खींच लेती है, जिससे उनकी नींद खुल जाती है। जैसे ही वे अपने सामने चुड़ैल को देखती हैं, उनकी चीख निकल जाती है। चाहत उसे शांत करने की कोशिश करती हैं लेकिन यामिनी डर के मारे पसीना-पसीना हो जाती है। वहीं, ईशा सिंह भी यह देख डर जाती हैं। ऐसे में घर में आगे क्या होगा ये देखना दिलचस्प होने वाला है। वैसे, आपको बता दें कि ये चुड़ैल और कोई नहीं बल्कि सारा खान है।

Latest Videos

 

 

बिग बॉस 18 में कंटेस्टेंट्स ने बनाया प्लान

बिग बॉस 18 के नए प्रोमो में देखा जा सकता है कि सारा खान, विवियन डीसेना, रजत दलाल और तजिंदर बग्गा मिलकर घरवालों को डराने का प्लान बनाते हैं। सारा चुड़ैल के गेटअप में तैयार होकर रात में बेडरूम में जाकर बाकी प्रतिभागियों को डराती हैं। आगे क्या होता है, ये तो सोमवार का एपिसोड देखकर ही पता चलेगा। वैसे आपको बता दें कि टाइम गॉड की कमान इस वक्त दिग्विजय राठी के हाथों में है। वे विवियन डीसेना को कुछ काम करने का बोलते है, जिसे करने वे मना कर देते हैं। इसके बाद दोनों में जमकर बहसबाजी शुरू हो जाती है। इतना ही नहीं दिग्विजय की रजत दलाल से भी तीखी झड़प होती है। आपको बता दें कि इस बार श्रुतिका अर्जुन, विवियन डीसेना, अविनाश मिश्रा, तजिंदर बग्गा, सारा खान, करणवीर मेहरा और कशिश कपूर एलिमिनेशन के लिए नॉमिनेट हुए हैं।

ये भी पढ़ें...

स्मार्ट-हैंडसम Karan Arjun अब दिखने लगे ऐसे, बाकी STARS का भी बदला लुक

क्यों जिंदगी से तंग आई थीं महाभारत की द्रौपदी, 3 बार की मरने की कोशिश

 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴:आप ने कांग्रेस को दिया सिर्फ 24 घंटे का समय | AAP | Atishi | Sanjay Singh |
Pakistani Airstrike पर भड़का Taliban, पाकिस्तान को नहीं छोड़ने की खाई कसम!Afghanistan Update
LIVE🔴:भारत मंडपम में वीर बाल दिवस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी का भाषण | PM Modi
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules
Shimla Snowfall: शिमला में बर्फ ही बर्फ, नजारे ऐसे की चौंक जाएंगे आप #Shorts