पुलिस के सामने ऐसी अकड़? अब सलमान खान को क्यों हुआ अपनी इस तस्वीर पर अफ़सोस!

सलमान खान ने 'बिग बॉस 18' में अपनी चाल-ढाल पर सवाल उठाए। उन्होंने बताया कि लोग उन्हें घमंडी समझते हैं, लेकिन वे अपनी चाल नहीं बदल सकते। उन्होंने पुलिस थाने में बैठने के पुराने वाकये का भी जिक्र किया।

एंटरटेनमेंट डेस्क . सलमान खान ने 'बिग बॉस 18' के हालिया वीकेंड का वॉर एपिसोड के दौरान अपनी चाल-ढाल पर की। उनके मुताबिक़, उनकी चाल की वजह से लोग उन्हें घमंडी अमझते हैं। लेकिन हकीकत यह है कि वे अपनी चाल को बदल नहीं सकते हैं। दरअसल, सलमान एपिसोड के दौरान कंटेस्टेंट रजत दलाल को उनके व्यवहार के लिए फटकार लगा रहे थे। एक हालिया एपिसोड में रजत को-कंटेस्टेंट को धमकाते नज़र आए थे। इसी को लेकर सलमान ने उन्हें फटकारा और उन्हें अपना बर्ताव सुधारने की सलाह दी। इस दौरान सलमान ने खुद का उदाहरण दिया और बताया कि कैसे कुछ जगह उन्होंने अपने व्यवहार में लापरवाही बरती है। सलमान ने इस दौरान खासकर उस तस्वीर का जिक्र किया, जिसमें वे पुलिसवालों के सामने अकड़ में बैठे दिखाई दे रहे हैं। सलमान का वीडियो वायरल हो रहा है और अपनी गलती स्वीकार करने के लिए लोग उनकी सराहना भी कर रहे हैं।

सलमान ने माना वे पुलिसवालों के सामने गलत ढंग से बैठे थे!

सलमान ने रजत दलाल द्वारा टेबल पर पैर रख कर बैठने वाली बात पर अपनी अक्सर वायरल होने वाली तस्वीर का जिक्र किया और कहा, "जी हां, मुझे भी यही आदत है। अगर आपने ध्यान दिया तो कुछ साल पहले की मेरी एक पुरानी क्लिप में आपने देखा होगा कि सलमान खान (खुद) पुलिस थाने(जोधपुर) में कितने अपमानजनक तरीके से बैठे हैं। लेकिन मेरा इससे (काले हिरण का शिकार) कोई-लेना देना था तो मैं क्यों डरा हुआ दिखूंगा? लेकिन जब अधिकारी अपने सीनियर के साथ आते हैं, जिनके पास अपना बैज होता है तो खड़े होकर उन्हें सम्मान देना चाहिए।" बता दें कि सलमान खान की यह तस्वीर तब की है, जब वे 'हम साथ साथ हैं' की शूटिंग के दौरान हुए काले हिरण के शिकार मामले में जोधपुर के एक थाने में पूछताछ के लिए हाजिर हुए थे।

Latest Videos

अपनी तस्वीर देखकर सलमान को खुद लगता है बुरा

सलमान ने आगे कहा, "जब मैं उन क्लिप्स में खुद को देखता हूं, जहां मैं उस तरह से बैठा हूं तो मुझे अच्छा नहीं लगता है। मैं इस तरह से वहां क्या कर रहा हूं। अब मेरा चलने का एक तरीका है, जिसे मैं बदल नहीं सकता। इससे ऐसा लगता है कि मैं घमंडी हूं। नहीं, मैं आपके सामने आता हूं और उस आवाज़ में बात करता हूं। मेरी आवाज़ आपकी आवाज़ से ज्यादा स्ट्रॉन्ग है। लेकिन चॉइस यह है कि मैं उस तरह से बात ना करूं।"

सलमान खान की आने वाली फ़िल्में

सलमान खान की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो इनमें 'सिकंदर' शामिल है, जो अगले साल ईद के मौके पर रिलीज होगी। ए. आर. मुरुगाडॉस इस फिल्म के डायरेक्टर हैं और सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना और सुनील शेट्टी की भी इसमें अहम् भूमिका होगी। फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है। आगे उन्हें ‘टाइगर वर्सेस पठान’ और ‘मिशन चुलबुल सिंघम’ में भी देखा जाएगा। 

और पढ़ें…

रणबीर कपूर ने खोला आलिया भट्ट का ऐसा शॉकिंग राज, सुनते ही भड़क उठे लोग!

एक ही नाम से 5 बार बनी यह फिल्म, 4 बार बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी!

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम...' सुनते ही पटना में बवाल, सिंगर को मांगनी पड़ी माफी । Atal Jayanti Program
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
Kota में पति की Retirement Party में पत्नी को आया Heart Attack, रुला देगी ये कहानी
आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
LIVE🔴: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने भाजपा मुख्यालय में की प्रेस कॉन्फ्रेंस