'भाभी जी घर पर हैं' फेम सानंद वर्मा हो चुके हैं सेक्सुअल हैरेसमेंट का शिकार, जानें पूरा मामला

Published : Apr 04, 2024, 05:49 PM IST
Bhabhi Ji Ghar Par Hain

सार

सानंद वर्मा ने हाल ही में बातचीत के दौरान कुछ खुलासा किया कि बचपन में उनके साथ कुछ ऐसा हुआ था, जिसकी वजह से वो आज तक सदमे हैं। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी के पॉपुलर शो 'भाभी जी घर पर हैं' में अनोखे लाल सक्सेना की भूमिका निभाने वाले एक्टर सानंद वर्मा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कई खुलासे किए। इस दौरान उन्होंने कहा कि 13 साल की उम्र में उनका यौन शोषण किया गया था, जिससे वो बुरी तरह सहम गए थे और इस घटना को वो आज तक भुला नहीं पाए। इसके साथ ही उन्होंने इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच के बारे में भी बात की।

सानंद वर्मा ऐसे हुए थे यौन शोषण का शिकार

सानंद वर्मा ने कहा, 'ऐसा मेरे साथ एक बार एक क्रिकेट मैच के दौरान हुआ था। जब मैं 13 साल का था तो मैं क्रिकेटर बनना चाहता था। मैं बिहार के पटना में एक क्रिकेट अकादमी में गया। वहां एक बड़ा आदमी था और उसने मुझे सेक्शुअली हैरेस करने की कोशिश की। मैं इस वजह से काफी डर गया था और वहां से भाग गया। इसके बाद से मैंने कभी क्रिकेट के बारे में नहीं सोचा और मैं उससे दूर हो गया।'

सानंद वर्मा ने की कास्टिंग काउच के बारे में बात

सानंद वर्मा ने बातचीत के दौरान शोबिज की दुनिया में कास्टिंग काउच के बारे में भी बात की और अपना दर्दनाक अनुभव साझा किया। उन्होंने कहा, कास्टिंग काउच यहां मौजूद है। मैं इस पर दो राए नहीं दे सकता, लेकिन सौभाग्य से मेरे साथ ऐसा कुछ कभी नहीं हुआ। किसी ने कभी भी मुझसे इस तरह से संपर्क नहीं किया। हालांकि, मेरे कई जानने वालों ने मुझसे अपने दर्दनाक अनुभव शेयर किया।'

सानंद वर्मा पिछले कई सालों से इंडस्ट्री में काम किया है। उन्होंने सीआईडी, लापतागंज और गुप्प चुप जैसे शो में भी काम किया है। इसके अलावा वर्मा रेड, मर्दानी, बबली बाउंसर, छिछोरे और मिशन रानीगंज जैसी फिल्मों में भी नजर आए हैं।

और पढ़ें..

संघर्ष के दिनों को याद कर छलके नोरा फतेही के आंसू, बताया- ब्रेड-अंडा खाकर गुजारती थीं दिन

PREV

Recommended Stories

YRKKH हुआ TRP रिपोर्ट से बाहर, जानें पहले नंबर पर किसका नाम?
Bigg Boss 19 की तान्या मित्तल का नया बखेड़ा, डिजाइनर ने लगाया गंभीर आरोप