'झलक दिखला जा 11' की विनर मनीषा रानी ने पूरा किया अपना सपना, बिहार में खरीदी करोड़ों की प्रॉपर्टी

झलक दिखला जा 11 की विजेता मनीषा रानी ने बिहार में अपना घर बनवाने के लिए शानदार प्रॉपर्टी खरीदी है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बिग बॉस ओटीटी 2 फेम मनीषा रानी ने अपनी मेहनत से दर्शकों का दिल जीता और घर-घर में नाम कमाया। मनीषा बिग बॉस तो नहीं जीत पाईं, लेकिन अपनी मेहनत और लगन से 'झलक दिखला जा सीजन 11' की विनर बनीं। अब इस शो से जीती रकम से मनीषा ने अपने होमटाउन (बिहार) में प्रॉपर्टी खरीदी है। इसकी झलक उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को दिखाई है।

मनीषा बनीं करोड़पति

Latest Videos

मनीषा ने सोशल मीडिया पर शेयर किए वीडियो में कहा, 'मैंने ढाई कट्टा जमीन खरीदा है। अब मैं करोड़पति बन गई हूं।' मनीषा ने आगे कहा कि मैंने अपनी मेहनत की कमाई से प्लॉट खरीदा है और अब मेरा सपना आखिरकार पूरा हो गया है। उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने लिखा-पढ़ी के काम पूरे कर लिए हैं और कोर्ट जाकर जमीन को रजिस्टर भी करवा लिया है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि वो बहुत जल्द वहां पर अपना घर बनाएंगी।

 

कौन हैं मनीषा रानी?

2 मार्च को, मनीषा को सेलिब्रिटी डांस रियलिटी शो, झलक दिखला जा के सीजन 11 की विजेता का ताज पहनाया गया। ट्रॉफी के साथ-साथ मनीषा को 30 लाख रुपए का चेक भी मिला था। वहीं उनके कोरियोग्राफर आशुतोष पवार को 10 लाख रुपए मिले थे। सलमान खान के बिग बॉस ओटीटी 2 में हिस्सा लेने के बाद से मनीषा काफी पॉपुलर हो गईं। उन्हें डिजिटल रियलिटी शो की दूसरी रनर-अप घोषित किया गया था। मनीषा के इंस्टाग्राम पर 12.4 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और वो अक्सर अपने फैंस का एंटरटेन करने के लिए रील, तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं। वहीं यूट्यूब पर उनके 4 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं।

और पढ़ें..

RAMAYAN : शुरू हुई शूटिंग पर इस वजह से फिल्म का हिस्सा नहीं होंगे साउथ हीरो यश

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Accident: गोंदिया में भीषण सड़क हादसे की असल वजह आई सामने, क्या है 10 मौतों का कारण
एथलीट या खेल प्रशासक... आखिर कौन सी भूमिका सेबेस्टियन कोए के लिए रही ज्यादा रोमांचक और चुनौतीपूर्ण
कैसे दो एथलीटों ने बदल दिया सेबेस्टियन कोए का जीवन? क्या 2036 में भारत करेगा ओलंपिक की मेजबानी
Exclusive: कैसे भारत से है वर्ल्ड एथलेटिक्स प्रमुख सेबेस्टियन कोए का खास रिश्ता
वर्ल्ड एथलेटिक्स चीफ सेबेस्टियन कोए न बताया राष्ट्र के चरित्र निर्माण में क्या है खेलों की भूमिका