'झलक दिखला जा 11' की विनर मनीषा रानी ने पूरा किया अपना सपना, बिहार में खरीदी करोड़ों की प्रॉपर्टी

Published : Apr 03, 2024, 12:38 PM IST
Manisha Rani

सार

झलक दिखला जा 11 की विजेता मनीषा रानी ने बिहार में अपना घर बनवाने के लिए शानदार प्रॉपर्टी खरीदी है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बिग बॉस ओटीटी 2 फेम मनीषा रानी ने अपनी मेहनत से दर्शकों का दिल जीता और घर-घर में नाम कमाया। मनीषा बिग बॉस तो नहीं जीत पाईं, लेकिन अपनी मेहनत और लगन से 'झलक दिखला जा सीजन 11' की विनर बनीं। अब इस शो से जीती रकम से मनीषा ने अपने होमटाउन (बिहार) में प्रॉपर्टी खरीदी है। इसकी झलक उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को दिखाई है।

मनीषा बनीं करोड़पति

मनीषा ने सोशल मीडिया पर शेयर किए वीडियो में कहा, 'मैंने ढाई कट्टा जमीन खरीदा है। अब मैं करोड़पति बन गई हूं।' मनीषा ने आगे कहा कि मैंने अपनी मेहनत की कमाई से प्लॉट खरीदा है और अब मेरा सपना आखिरकार पूरा हो गया है। उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने लिखा-पढ़ी के काम पूरे कर लिए हैं और कोर्ट जाकर जमीन को रजिस्टर भी करवा लिया है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि वो बहुत जल्द वहां पर अपना घर बनाएंगी।

 

कौन हैं मनीषा रानी?

2 मार्च को, मनीषा को सेलिब्रिटी डांस रियलिटी शो, झलक दिखला जा के सीजन 11 की विजेता का ताज पहनाया गया। ट्रॉफी के साथ-साथ मनीषा को 30 लाख रुपए का चेक भी मिला था। वहीं उनके कोरियोग्राफर आशुतोष पवार को 10 लाख रुपए मिले थे। सलमान खान के बिग बॉस ओटीटी 2 में हिस्सा लेने के बाद से मनीषा काफी पॉपुलर हो गईं। उन्हें डिजिटल रियलिटी शो की दूसरी रनर-अप घोषित किया गया था। मनीषा के इंस्टाग्राम पर 12.4 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और वो अक्सर अपने फैंस का एंटरटेन करने के लिए रील, तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं। वहीं यूट्यूब पर उनके 4 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं।

और पढ़ें..

RAMAYAN : शुरू हुई शूटिंग पर इस वजह से फिल्म का हिस्सा नहीं होंगे साउथ हीरो यश

PREV

Recommended Stories

Bigg Boss 19 Success Bash Inside PHOTOS: सलमान खान का स्वैग तो कंटेस्टेंट्स का ग्लैमरस अवतार
YRKKH हुआ TRP रिपोर्ट से बाहर, जानें पहले नंबर पर किसका नाम?