कौन थे Bhabi Ji Ghar Par Hain के राइटर मनोज संतोषी, जिनकी लीवर कैंसर से हुई मौत

Published : Mar 25, 2025, 07:52 AM IST
bhabhiji ghar par hain tv show writer manoj santoshi passes away

सार

Bhabiji Ghar Par Hai के राइटर मनोज संतोषी का लीवर कैंसर से निधन हो गया। वे 49 वर्ष के थे और सिकंदराबाद के अस्पताल में भर्ती थे। उनके निधन से शो की पूरी टीम सदमे में हैं।

Bhabiji Ghar Par Hai Writer Death. टीवी के मोस्ट पॉपुलर सीरियल भाबीजी घर पर हैं से जुड़ी एक बुरी खबर सामने आ रही है, जिसने सभी को हिलाकर रख दिया है। बताया जा रहा है कि शो के राइटर मनोज संतोषी (Manoj Santoshi) का निधन हो गया है। खबरों की मानें तो वे लंबे समय से अस्पताल में भर्ती थे और लीवर कैंसर जैसी घातक बीमारी से जूझ रहे थे। इलाज के दौरान आखिर वे जिंदगी की जंग हार गए और उन्होंने अंतिम सांस ली। उनका इलाज सिकंदराबाद के एक अस्पताल में चल रहा था और वे 49 साल के थे। कहा जा रहा है कि उनका लीवर ट्रांसप्लांट होता था, लेकिन कई दिक्कतों की वजह से ऐसा नहीं हो पाया। उनके निधन से शो की पूरी टीम सदमे हैं। उन्होंने भाबीजी घर पर है और हप्पू की उलटन पलटन सहित कॉमेडी शो लिखे थे।

मल्टीटैलेंटेड पर्सनालिटी थे Manoj Santoshi

राइटर मनोज संतोषी मल्टीटैलेंटेड पर्सनालिटी थे। वे लंबे समय से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़े हुए थे और उन्होंने एफआईआर, भाभीजी घर पर हैं, जीजाजी छत पर हैं, हप्पू की उलटन पलटन जैसे कई कॉमेडी टीवी सीरियल लिखे थे। बता दें कि मनोज संतोषी सिर्फ राइटर ही नहीं बल्कि एक्टिंग का भी शौक रखते थे। उन्होंने कुछ सीरियल्स में एक्टिंग भी की थी। वे होटल ब्यूटीफुल और तेरा मेरा टेढ़ा मेढ़ा जैसे टीवी शो एक्टिंग करते नजर आए थे। वहीं, कम ही लोग जानते हैं कि मनोज सिंगर बनने का सपना लेकर मुंबई आए थे। फिर एक्टिंग करना शुरू कर दी। आखिरकार उन्होंने बतौर राइटर खुद को स्थापित किया। उनका शो भाबीजी घर पर हैं सबसे ज्यादा फेमस हुआ। पिछले 10 साल ये शो दर्शकों का मनोरंजन रहा है। इस शो के 2550 से ज्यादा एपिसोड्स प्रसारित हो चुके हैं।

यहां होगा मनोज संतोषी की अंतिम संस्कार

सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो भाबीजी घर पर हैं के राइटर मनोज संतोषी का अंतिम संस्कार बुलंदशहर के रामघाट पर किया जाएगा। आपको बता दें कि पिछले महीने खबर आई थी मनोज संतोषी लीवर कैंसर की बीमारी से जूझ रहे हैं और उनका इलाज चल रहा है। टीवी शो एफआईआर की कविता कौशिक ने उनकी हेल्थ अपडेट शेयर की और उनके जल्दी ठीक होने की प्रार्थना की थी।

 

PREV

Recommended Stories

Bigg Boss 19 Success Bash Inside PHOTOS: सलमान खान का स्वैग तो कंटेस्टेंट्स का ग्लैमरस अवतार
YRKKH हुआ TRP रिपोर्ट से बाहर, जानें पहले नंबर पर किसका नाम?