
Bhabi Ji Ghar Par Hai जैसे कॉमेडी शोज लिख चुके स्क्रीनराइटर मनोज संतोषी लीवर कैंसर से जूझ रहे हैं। हालत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 'FIR' जैसे सीरियल्स की एक्ट्रेस कविता कौशिक ने सोमवार (17 फ़रवरी) को सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट लिखकर इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने अपनी पोस्ट में यह लिखा है कि 'भाभी जी घर पर हैं' में अंगूरी भाभी का रोल कर चुकीं शिल्पा शिंदे इस मुश्किल घड़ी में उनके साथ खड़ी हैं।
कविता कौशिक ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जो मनोज संतोषी के घर का है। इस वीडियो में संतोषी को कविता कौशिक और वहां मौजूद अन्य लोगों के सामने गाना गाते देखा और सुना जा सकता है। वीडियो की स्क्रीन पर कविता ने लिखा है, "दशकों से देश को हंसाता आ रहा राइटर जिंदगी के लिए लड़ रहा है। मनोज संतोषी के लिए दुआ करें।"
यह भी पढ़ें : कितनी थी 'हप्पू सिंह' की पहली सैलरी, जानिए 'भाभीजी..' से हर दिन कितना कमाते हैं?
वीडियो के कैप्शन में कविता ने लिखा है, "आप उन्हें 'भाभी जी घर पर हैं', 'हप्पू की उलटन-पलटन', 'जीजाजी घर पर हैं', 'मैडम मे आई कम इन और 'FIR' के आखिरी कुछ एपिसोड्स के राइटर के तौर पर जानते होंगे। उन्होंने 'ऑफिस ऑफिस' और अन्य कॉमेडीज में भी सहयोग दिया है। आज मैं आप सभी से अपील करती हूं कि मनोज संतोषी के लिए दुआ कीजिए, क्योंकि वे खराब लीवर की वजह से अस्पताल में भर्ती हैं।"
कविता ने कैप्शन में आगे लिखा है, "बिनैफ़र कोहली (भाभीजी घर पर हैं की प्रोड्यूसर) जैसी एंजल और उनकी टीम उन्हें बचाने के लिए फाइट कर रही हैं। प्लीज इस अद्भुत इंसान के लिए दुआ करें। शिल्पा शिंदे की तारीफ़ बनती हैं कि वे उनकी देखभाल कर रही हैं। आइए हम सभी उनके ठीक होने की प्रार्थना करें। उनकी कलम आने वाले कई सालों तक चलती रहे और दुनिया उनके क्रिएटिव टैलेंट को देख सके। यह टीम अपने दोस्त, क्रिएटिविटी और आनंद के पिटारे, अपने बडी, अपने पार्टनर को ना खोए। इस बात से प्रभावित और दिन रात चमत्कार की प्रार्थना कर रहे सभी लोगों को मेरा प्यार।"
यह भी पढ़ें : सनी लियोनी को खटका 'भाभी जी घर पर हैं' का यह डायलॉग, रोकनी पड़ी थी शो की शूटिंग!
कविता की पोस्ट देखने के बाद उनके दोस्त और फैन्स मनोज संतोषी की सलामती की दुआ कर रहे हैं। डेलनाज ईरानी और आमिर अली समेत कई एक्टर्स ने मनोज संतोषी के लिए प्रार्थना की है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।