नेता की बीवी को दिल दे बैठा Pyaar ka Professor, 6 एपिसोड की यह सीरीज रोमांस और कॉमेडी से भरपूर

सार

एमएक्स प्लेयर की नई वेब सीरीज 'प्यार का प्रोफ़ेसर' में देखिये कैसे एक लव गुरु की ज़िंदगी में आते हैं उतार-चढ़ाव जब उसे एक नेता की पत्नी से प्यार हो जाता है।
  • वेब सीरीज : प्यार का प्रोफ़ेसर
  • कुल एपिसोड : 6
  • रेटिंग्स : .3.5/5 स्टार

यह वो दौर है, जब हर चीज के लिए कोर्स कराया जा रहा है। लोग हीरो बनना सीख रहे हैं, गीत गाना सीख रहे हैं। लेकिन क्या कभी सुना है कि प्यार का पाठ भी पढ़ाया जाता है। ऑनलाइन लव गुरु नहीं, हम बात ऑफलाइन क्लासेस की कर रहे हैं। ऐसा हो रहा है, लेकिन असल लाइफ में नहीं, बल्कि रील लाइफ में। अमेजन एमएक्स प्लेयर पर 14 फ़रवरी को वैलेंटाइन डे के मौके पर एक वेब सीरीज रिलीज की गई है, जिसका टाइटल है 'प्यार का प्रोफ़ेसर'। जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है कि इस सीरीज में दिलचस्प और मजेदार अंदाज़ में लड़कियों को पटाने से लेकर प्यार करने तक के तरीके बताए जा रहे हैं।

क्या है' प्यार का प्रोफेसर' की कहानी

सीरीज का मुख्य किरदार है वैभव चक (प्रणव सचदेवा), जो प्यार के प्रोफ़ेसर बन लड़कों को यह सिखा रहा है कि लड़कियां कैसे पटाई जाती हैं। वह लड़कों को लड़कियों को इम्प्रेस करना सिखा रहा है। लेकिन कहानी में तब ट्विस्ट आ जाता है, जब एक लोकल नेता महेश बलराज (पंकज हुड्डा) वैभव के पास आता है और ट्रेनिंग देने की गुजारिश करता है। कहानी आगे बढ़ती है तो एक और ट्विस्ट आता है, जहां नेता की बीवी मल्लिका (संदीपा धर) पर 'प्यार के प्रोफ़ेसर' वैभव का दिल आ जाता है। इसके बाद कहानी में आगे धमाकेदार और मजेदार ट्विस्ट और टर्न देखने को मिलते हैं। इनके लिए आपको सीरीज देखनी होगी।

Latest Videos

यह भी पढ़ें :9 हीरो, 2 हीरोइन वाली वो Flop Film, जो बजट निकालने से भी कोसों दूर रही

प्यार का प्रोफेसर' में स्टार कास्ट की एक्टिंग

वैभव चक के रोल में प्रणव सचदेवा ने कमाल का काम किया है। उनकी अदाकारी काफी नेचुरल लगती है। मल्लिका के रोल में संदीपा धर छा गई हैं। पंकज हुड्डा ने नेता महेश बलराज के किरदार में जान फूंक दी है। अनामिका चोपड़ा अलीशा चोपड़ा के रोल में दिख रही हैं और उन्होंने अपने हिस्से का काम बेहतर तरीके से किया है। वैभव के पिता के रोल में बावला कोचर, लव के रोल में गुरुनव सिंह और प्रधान के किरदार में हनीफ मेमन के काम की तारीफ़ बनती है। मुकेश छाबड़ा ने सीरीज की कास्टिंग की है और उन्होंने शानदार कलाकार मेकर्स को दिए हैं।

प्रणव सचदेवा का राइटिंग वर्क कमाल का

सीरीज की कहानी प्रणव सचदेवा ने ही लिखी है और वे बतौर राइटर भी कमाल दिखाने में सफल रहे हैं। उनकी स्क्रिप्ट इतनी कसी हुई है कि यह 'प्यार का प्रोफ़ेसर' ना केवल मजेदार, बल्कि दिलचस्प भी बन गई है। 6 एपिसोड की यह सीरीज कहीं भी आपको बोर नहीं करेगी।

यह भी पढ़ें : जिस साल रिलीज हुई थी 'Gadar', ये थीं उस साल की 10 सबसे कमाऊ फ़िल्में

Share this article
click me!

Latest Videos

'घटिया लोग...', Ambedkar के अपमान पर Kangana Ranaut ने Congress को सुनाई खरी-खोटी
Mrunal Thakur ने Airport पर दिखाया Bossy Look #Shorts