'भाभी जी घर पर हैं' की गोरी मैम सौम्य टंडन का डरावना अनुभव, बोलीं- मैं चिल्लाती रही, लेकिन...

एंटरटेनमेंट डेस्क. 'भाभीजी घर पर हैं' की गोरी मैंम यानी अनिता भाभी यानी एक्ट्रेस सौम्या टंडन ने अपनी जिंदगी से जुड़े कुछ चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। उनके मुताबिक़, उन्हें अपने पैतृक शहर उज्जैन में छेड़छाड़ की डरावनी घटनाओं का सामना करना पड़ा था।

Gagan Gurjar | Published : Feb 8, 2023 8:21 PM
18

एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में सौम्या ने बताया, "मैं स्कूल अपनी साइकिल से जाती थी और उन दिनों लड़के लड़कियों को ओवरटेक करते थे और भाग जाते थे।"

28

सौम्या ने आगे कहा, "एक बार मैं स्कूल जा रही थी और दो लड़के स्कूटर से मेरी ओर आए और मुझे ओवरटेक कर लिया। मैं साइकिल से गिर गई। मेरे माथे में क्रैक आया और मुझे अस्पताल जाना पड़ा था।"

38

एक्ट्रेस की मानें तो उस दिन वे सड़क पर घायल अवस्था में दर्द से चिल्लाती रहीं और रोती रहीं। लेकिन किसी ने भी उनकी मदद नहीं की। सौम्या ने यह भी कहा कि जब तक वे उज्जैन में रहीं, अपनी सुरक्षा का जिम्मा खुद उठाना पड़ा।

48

वे कहती हैं, “मेरी पूरी परवरिश उज्जैन में हुई है और मुझे अपनी सुरक्षा खुद करनी पड़ी। कट मारना, दीवार पर कुछ भी लिख देना, चिट्ठियां फेकना।”

58

सौम्या ने अपने बचपन को याद किया और बताया कि रात में लड़कों के होस्टल के पास से गुजरते वक्त लड़के उनकी तस्वीरें खींचने के लिए खड़े हो जाते थे। 

68

एक्ट्रेस ने इस दौरान एक चौंकाने वाली घटना को भी याद किया। उन्होंने बताया, "एक सर्दी की रात मैं घर वापस आ रही थी तो एक लड़के ने बाइक रोककर मेरे पर सिंदूर मल दिया था।"

78

इसी इंटरव्यू में सौम्या ने यह खुलासा भी किया कि गोरा रंग होने की वजह से उन्हें ऑडिशन में रिजेक्शन झेलने पड़े हैं। उनके मुताबिक़, जब वे ऑडिशन देती थीं तो लोग कहते थे, "आप इंडियन नहीं हैं।" वे उनकी ग़लतफ़हमी दूर करती थीं। 

88

वर्क फ्रंट की बात करें तो 'सौम्या टंडन' ने लगभग 5 साल तक 'भाभी जी घर पर हैं' में अनिता विभूति नारायण मिश्रा का रोल निभाया है। 2020 में उन्होंने इस शो को अलविदा कहा। फिलहाल वे किसी शो में नजर नहीं आ रही हैं। 

और पढ़ें…

अगले हफ्ते मालदीव में सगाई करेंगे प्रभास और कृति सेनन? जानिए 'बाहुबली' के एक्टर की टीम ने क्या कहा

शादी कर मुंबई लौटे सिद्धार्थ-कियारा, VIDEO में देखें पति-पत्नी के रूप में उनका पहला पब्लिक अपीयरेंस

6 PHOTOS: मांग में सिंदूर, लहजे में लाज, पत्नी बन सिद्धार्थ मल्होत्रा संग मुंबई लौटीं कियारा आडवाणी

सिद्धार्थ-कियारा की शादी के बाद मुंबई लौटने लगे बॉलीवुड सेलेब्स, PHOTOS में देखें इनके एयरपोर्ट लुक

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos