ड्रग्स केस में भारती सिंह और उनके पति को बड़ी राहत, कोर्ट ने खारिज की NCB की याचिका

Published : Jun 07, 2023, 05:30 PM IST
Bharti Singh And Haarsh Limbachiyaa drugs case

सार

स्पेशल NDPS कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि भारती सिंह और हर्ष लिम्बचिया पर ऐसे कोई भी आरोप सिद्ध नहीं होते हैं कि उन्होंने जमानत की शर्तों का उलंघन किया है या फिर न्यायिक कार्रवाई में दखलंदाजी की है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singha) और उनके पति हर्ष लिम्बचिया (Haarsh Limbachiyaa) को ड्रग्स केस में राहत मिली है।स्पेशल NDPS कोर्ट ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की वह याचिका खारिज कर दी है, जिसमें उनकी जमानत रद्द करने की मांग की गई थी। एक एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट के तहत केस के लिए तय किए गए विशेष न्यायाधीश वी.वी. पाटिल ने पिछले सप्ताह ही एनसीबी की याचिका खारिज कर दी थी। हालांकि, इस मामले में विस्तृत आदेश मंगलवार को सामने आया है।

कोर्ट ने भारती-हर्ष के केस में क्या कहा?

पिछले सप्ताह जमानत रद्द करने की मांग वाली याचिका पर फैसला सुनाते हुए कोर्ट ने अपने आदेश में कहा था कि इस तरह के कोई आरोप सिद्ध नहीं होते हैं कि कपल ने न्यायिक कार्रवाई में दखलंदाजी की या जमानत की शर्तों का उलंधन किया है। इसलिए जमानत रद्द करने का कोई आधार नहीं बनता है।

नवम्बर 2020 में हुई थी भारती-हर्ष की गिरफ्तारी

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद बॉलीवुड और टीवी जगत की कई हस्तियों का नाम ड्रग्स केस में सामने आया था। भारती सिंह और हर्ष लिम्बचिया भी इन्हीं में से हैं। नवम्बर 2020 में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने उन्हें लगभग 86.5 ग्राम गांजा रखने के आरोप में गिरफ्तार किया था। हालांकि, बाद में उन्हें 15-15 हजार रुपए के निजी मुचलके पर उन्हें जमानत दे दी गई थी। लेकिन उनकी परेशानियां जारी रहीं, क्योंकि पिछले साल एनसीबी ने इस मामले में चार्जशीट दाखिल की थी।

एक बेटे की मां हैं भारती सिंह

भारती सिंह और हर्ष लिम्बचिया दोनों ही फिलहाल अपने-अपने कमिटमेंट को पूरा करने में व्यस्त हैं। उन्होंने कई टीवी शोज को साथ में होस्ट किया है। बात पर्सनल लाइफ की करें तो कपल की शादी 2017 में हुई और अप्रैल 2022 में वे एक बेटे के पैरेंट्स बन चुके हैं, जिसका नाम उन्होंने लक्ष्य सिंह लिम्बचिया रखा है।\

और पढ़ें…

बेहद बोल्ड हैं 'प्यार का पंचनामा' फेम सोनाली सहगल, सबूत हैं ये 10 फोटो

वो कहते थे- लगता है तुम बिना शादी के प्रेग्नेंट हो, 'तारक मेहता...' की बावरी मोनिका भदौरिया ने सुनाई टॉर्चर की कहानी

PREV

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए 7 OTT शो, सलमान खान का बिग बॉस 19 इस नंबर पर
Bigg Boss 19 Grand Finale: टॉप 3 में किसने बनाई जगह, NO.1 पर कौन करेगा कब्जा?