शादी के 5 साल बाद मां बन रही दीपिका कक्कड़ ने ओवरसाइड टी-शर्ट में फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, जानें डिलीवरी डेट

Published : Jun 06, 2023, 07:35 AM ISTUpdated : Jun 06, 2023, 07:48 AM IST
dipika kakar flaunted baby bump

सार

Dipika Kakar Flaunted Baby Bump. दीपिका कक्कड़ इन दिनों अपना प्रेगेंन्सी पीरियड एन्जॉय कर रही है। वह अक्सर अपनी फोटोज शेयर करती रहती हैं। इसी बीच उनकी एक और तस्वीर सामने आई हैं, जिसमें वह ओवरसाइज टी-शर्ट पहने दिख रही हैं। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी की सिमर के नाम से फेमस दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) प्रेग्नेंट और इन दिनों अपना प्रेग्नेंसी पीरियड खूब एन्जॉय कर रही है। उन्हें अक्सर पति शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) के साथ घूमते और शॉपिंग करते देखा जाता है। इसी बीच उनकी एक न्यू फोटो सामने आई है, जिसमें वह ओवरसाइज टी-शर्ट पहने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते नजर आ रही हैं। सामने आई फोटो में उनके बाल खुले और वह बिना मेकअप नजर आ रही है। उन्होंने यह फोटो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है और लिखा- अपनी लाइफ के मुस्कान के साथ रोशन करें। आपको बता दें कि दीपिका शादी के करीब पांच साल बाद मां बनने जा रही है।

क्या है Dipika Kakar की डिलीवरी डेट

दीपिका कक्कड़ का तीसरा ट्राइमेस्टर चल रहा है। सामने आ रही जानकारी की मानें तो दीपिका अगले महीने यानी जुलाई में अपने पहले बच्चे को जन्म देंगी। कहा जा रहा है कि उनकी डिलीवरी जुलाई के पहले वीक में हो सकती है। बता दें कि दीपिका इन दिनों अपना खास ख्याल रख रही है, साथ ही उनके पति भी उनकी अच्छे से देखभाल कर रहे हैं। दीपिका ने जब इस साल अपनी प्रेग्नेंसी की न्यूज शेयर की थी, तब उन्होंने अपने मिसकैरेज के बारे में भी बताया था। 2022 में उनका मिसकैरेज हुआ था।

2018 में की थी दीपिका कक्कड़ ने शादी

दीपिका कक्कड़ ने 2018 में शोएब इब्राहिम से शादी की थी। दोनों के पहली मुलाकात टीवी सीरियल ससुराल सिमर के सेट पर हुई थी। इस शो में दोनों ही लीड रोल प्ले कर रहे थे। सेट पर पहले दोनों के बीच दोस्ती हुई और फिर धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदल गई। शोएब ने डांस रियलिटी शो मं दीपिका को सबके सामने प्रपोज किया था। इस प्रपोजल के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया था। कपल ने धूमधाम से अपनी शादी की, जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी। आपको बता दें कि दीपिका की यह दूसरी शादी थी जबकि शोएब की पहली।

 

ये भी पढ़ें...

समोसा बेचते थे नेहा कक्कड़ के पिता, जानें बेटी को कैसे बनाया TOP सिंगर

42 साल की सनी लियोनी का बिकिनी में कर्वी फिगर देख उड़े होश, धड़का दिल

3 बच्चों की मां है सलमान खान की ये हीरोइन, हालत ऐसी कि पहचानना मुश्किल

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Prashant Tamang की मौत की आखिर कैसे हुई, पत्नी मार्था ने पहली बार बताई वजह!
'बेस्ट फ्रेंड' को अब्बा बुलाती है TV एक्ट्रेस की बेटी, सवाल उठा तो बुरी तरह भड़की