गूफी पेंटल को अंतिम विदाई, भाई कंवरजीत पेंटल की आंखों से नहीं रुके आंसू, बेटे हैरी पेंटल की हुई ऐसी हालत

Published : Jun 05, 2023, 09:15 PM ISTUpdated : Jun 05, 2023, 09:19 PM IST
Gufi Paintal

सार

गूफी पेंटल का अंतिम संस्कार करीबी दोस्तों और फैमिली मेंबर की मौजूदगी में किया गया। फिल्म इंडस्ट्री के कई सेलेब्रिटी अंतिम दर्शन के लिए श्मशान घाट पहुंचे । दिवंगत भाई के पार्थिव शरीर को ले जाते समय कंवरजीत इमोशनल हो गए । 

एंटरटेनमेंट डेस्क, RIP Gufi Paintal : एक्टर गूफी पेंटल का अंतिम संस्कार सोमवार शाम को किया गया । उनका सुबह 79 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उन्हें अंधेरी के एक श्मशान घाट में सुपुर्द-ए-खाक किया गया । उनके भाई, एक्टर कंवरजीत पेंटल और उनके बेटे हैरी पेंटल ने रस्में पूरी कीं। अंतिम संस्कार की कई तस्वीरें परिवार को गमगीन अवस्था में दिखाती हैं।

 

गुफी पेंटल को किया गया सुपुर्द-ए-खाक 

गुफी पेंटल का अंतिम संस्कार करीबी दोस्तों और फैमिली मेंबर की मौजूदगी में किया गया। फिल्म इंडस्ट्री के कई सेलेब्रिटी अंतिम दर्शन के लिए श्मशान घाट पहुंचे । दिवंगत भाई के पार्थिव शरीर को ले जाते समय कंवरजीत इमोशनल हो गए । उनके भांजे हितेन पेंटल की आंखों में आंसू भरे रहे।

गंभीर बीमारियों से जूझ रहे थे शकुनि मामा

गुफी पेंटल को हाल ही में किडनी और दिल से जुड़ी समस्याओं की वजह मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनकी हालत नाजुक थी । सोमवार सुबह उनके परिवार ने उनके निधन की खबर को कंफर्म किया था ।

 

भांजे हितेन पेंटल ने किया कंफर्म

उनके भांजे हितेन पेंटल ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, "दुर्भाग्य से, वह अब नहीं रहे। अस्पताल में सुबह करीब 9 बजे उनका निधन हो गया। उनके दिल की धड़कने अचानक थम गईं, वे गहरी नींद के बाद उठे ही नहीं।

महाभारत के शकुनि मामा के किरदार से हुए पॉप्युलर

गुफी कई टीवी शोज और फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। उन्होंने महाभारत, बहादुर शाह जफर, कानून, ओम नमः शिवाय, सीआईडी, द्वारकाधीश भगवान श्री कृष्ण, राधाकृष्ण और जय कन्हैया लाल की जैसे शो में एक्टिंग का जौहर दिखाया था। उन्होंने 1975 की फिल्म रफू चक्कर में भी काम किया था । दिल्लगी फिल्म में उन्होंने भगवान गणेश की भूमिका निभाई थी। गूफी पेंटल को बीआर चोपड़ा की महाभारत में शकुनी मामा की भूमिका निभाने के बाद पहचान मिली। 

गूफी पेंटल की फैमिली

 गूफी पेंटल अपने पीछे बेटा हैरी पेंटल, बहू और एक पोता को छो़ड़ गए हैं। उनके भाई कंवरजीत पेंटल भी फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं।  


ये भी पढ़ें- 

Gufi Paintal Death : जानिए क्या है 'महाभारत' के 'शकुनी मामा' उर्फ गुफी पेंटल का असली नाम, इन किरदारों की वजह से हुए थे पॉपुलर

 

PREV

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए 7 OTT शो, सलमान खान का बिग बॉस 19 इस नंबर पर
Bigg Boss 19 Grand Finale: टॉप 3 में किसने बनाई जगह, NO.1 पर कौन करेगा कब्जा?