Gufi Paintal Death : गूफी पेंटल का पाकिस्तान से खास कनेक्शन, महाभारत के शकुनि मामा को फिल्मों में सबसे पहले ऑफर हुआ था ये रोल

Published : Jun 05, 2023, 12:55 PM ISTUpdated : Jun 05, 2023, 01:06 PM IST
Gufi Paintal

सार

Gufi Paintal Death : गूफी के बड़े भाई पेंटल पहले से फिल्मी दुनिया में एक्टिव थे, इससे प्रभावित होकर उन्होंने ग्लैमर वर्ल्ड में ही करियर बनाने का फैसला किया । सरबजीत ने सबसे पहले साल 1978 में फिल्म "दिल्लगी" में भगवान गणेश की भूमिका निभाई थी । 

एंटरटेनमेंट डेस्क, Gufi Paintal Death : फिल्मों और सीरियल के मंझे हुए आर्टिस्ट सरबजीत पेंटल उर्फ गूफी का निधन हो गया है । वो कई दिनों से हॉस्पिटल में एडमिट थे । उनके निधन से एंटरनटेनमेंट इंडस्ट्री का झटका लगा है। उनकी मौत की खबर के सामने आते ही फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है।

फिल्म के सबसे पॉप्युलर स्टार में गूफी पेंटल को शुमार किया जाता है। महाभारत सीरियल के फेमस कैरेक्टर शकुनि मामा के किरदार को उन्होंने अमर कर दिया । आज भी लोग उन्हें  शकुनि मामा के नाम से ही पहचानते  हैं। 

गुफी पेंटल का पाकिस्तान से खास कनेक्शन

गूफी पेंटल का जन्म भारत की आज़ादी से पहले 4 अक्टूबर 1944 को हुआ था ।   सिख फैमिली से ताल्लुक रखने वाले गूफी का पैतृक निवास पाकिस्तान के लाहौर शहर में था, 1947 में भारत-पाकिस्तान के बंटवारे के बाद उनका पूरा परिवार भारत आकर बस गया । हालांकि गूफी की उम्र उस समय बहुत कम थी, लेकिन बंटवारे का दर्द उन्होंने भी महसूस किया है। सरबजीत की पूरी शिक्षा भारत में ही हुई, उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की, लेकिन एक्टिंग का जुनून होने के चलते वे फिल्म इंडस्ट्री की तरफ मुड़ गए।

चीन के साथ युद्ध में रही सीमा पर तैनाती

एक्टिंग की दुनिया में आने से पहले वे आर्मी में भी अपनी सेवाएं दे चुके थे । साल 1962 में चीन से युध्द के दौरान आपात स्थितियों में वे सेना में भर्ती हो गए थे। हालांकि हालात सामान्य होने के बाद उन्होंने अपनी मनपसंद फील्ड में करियर बनाने का ऑप्शन चुना ।

गूफी पेंटल को घर पर ही मिला फिल्मी माहौल

गूफी के बड़े भाई पेंटल पहले से फिल्मी दुनिया में एक्टिव थे, इससे प्रभावित होकर उन्होंने ग्लैमर वर्ल्ड में ही करियर बनाने का फैसला किया । सरबजीत ने सबसे पहले साल 1978 में फिल्म "दिल्लगी" में भगवान गणेश की भूमिका निभाई थी ।

महाभारत के शकुनि का फिल्मों और टीवी इंडस्ट्री में करियर

गूफी पेंटल ने 'दिल्लगी' के अलावा 'देस परदेस', 'रफ्फू चक्कर', 'घूम', 'सम्राट एंड कंपनी' 'मैदान-ए-जंग', 'दावा', 'द रिवेंज: गीता मेरा नाम' जैसी फ़िल्मों में काम किया है । टीवी इंडस्ट्री में 'महाभारत' अकबर बीरबल', 'ओम नम: शिवाय', 'कर्ण संगिनी', 'जय कन्हैया लाल की' 'कानून', 'सौदा', ''मिसेज कौशिक की पांच बहुएं जैसे कई सीरियलों में अभिनय का जौहर दिखाया है।

ये भी पढ़ें- 

TV के 'शकुनी मामा' से असल में नफरत करने लगे थे लोग, गूफी पेंटल ने खुद किया था दिलचस्प खुलासा

 

PREV

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए 7 OTT शो, सलमान खान का बिग बॉस 19 इस नंबर पर
Bigg Boss 19 Grand Finale: टॉप 3 में किसने बनाई जगह, NO.1 पर कौन करेगा कब्जा?