बकौल भारती, "भले ही मैंने बहुत मुश्किलें देखी हैं, फिर भी मैं भगवान में यकीन रखती हूं और उनका शुक्रिया अदा करती हूं। मैंने भगवान को कभी नहीं देखा। लेकिन मैंने अपने परिवार के रूप में उन्हें देखा है। यहां तक कि आज भी जब मैं किसी शूट पर जाती हूं तो मैं अपनी मां और उनके शब्दों को याद करती हूं। वे कहती थीं, 'तुम जितना डरना चाहो डर सकती हो, लेकिन कभी स्टेज पर मत डरना।' इसी चीज से मुझे प्रेरणा मिलती है।"