15 की उम्र में हुई थी भारती सिंह की मां की शादी, कॉमेडियन का खुलासा- वो 22 की उम्र में 3 बच्चों की मां बन गई थीं

एंटरटेनमेंट डेस्क. कॉमेडियन भारती सिंह की मानें तो उनकी मां तब 22 साल की थीं, जब वे 3 बच्चों की मां बन चुकी थीं। उन्होंने यह खुलासा एक हालिया इंटरव्यू में किया है। उन्होंने यह भी बताया कि पिता के निधन के बाद उनकी मां को कितना संघर्ष करना पड़ा।

Gagan Gurjar | Published : Mar 10, 2023 8:04 AM IST
16

भारती ने एक अंग्रेजी एंटरटेनमेंट न्यूज वेबसाइट से बातचीत में कहा, "मेरी मां की शादी 15 साल की छोटी उम्र में हो गई थी और जब वे 22 साल की थीं, तब तीन बच्चों की मां बन चुकी थीं। मेरे पिता का निधन बहुत पहले हो गया था और हमारे साथ सिर्फ मां ही रह गई थीं।"

26

बकौल भारती, "कई लोगों ने मेरी मां को सलाह दी थी कि उन्हें दूसरी शादी कर लेनी चाहिए। वे उनके पास ऐसे लोगों के मैरिज प्रपोजल लाने लगे थे, जिनके पहले से ही दो बच्चे थे। लेकिन उन्होंने दूसरी शादी करने से मना कर दिया और कहा कि उनका परिवार टूट जाएगा।"

36

भारती ने आगे अपनी मां के संघर्ष के बारे में बताया और कहा, "मेरी मां ने दूसरों के घरों में नौकरानी बनकर काम किया। फैक्ट्रीज में काम किया। उन्होंने हमारे लिए बहुत संघर्ष किया। मैंने मुश्किलात का सामना किया, जिनके चलते मैं समय से पहले बड़ी हो गई।"

46

भारती कहती हैं, "मैं घर के बाहर बैठकर अपनी मां, बहन और भाई का काम से लौटने का इंतजार किया करती थी। घर की लाइट्स चालू करने के लिए मेरे हाथ बहुत छोटे थे।"

56

बकौल भारती, "भले ही मैंने बहुत मुश्किलें देखी हैं, फिर भी मैं भगवान में यकीन रखती हूं और उनका शुक्रिया अदा करती हूं। मैंने भगवान को कभी नहीं देखा। लेकिन मैंने अपने परिवार के रूप में उन्हें देखा है। यहां तक कि आज भी जब मैं किसी शूट पर जाती हूं तो मैं अपनी मां और उनके शब्दों को याद करती हूं। वे कहती थीं, 'तुम जितना डरना चाहो डर सकती हो, लेकिन कभी स्टेज पर मत डरना।' इसी चीज से मुझे प्रेरणा मिलती है।"

66

बता दें कि भारती सिंह उस वक्त महज 2 साल की थीं, तब उनके पिता का निधन हो गया था। उनकी मां कमला सिंह ने सिंगल मां के तौर पर उनकी और उनके दो भाई-बहन की परवरिश की है। भारती ने 2017 में हर्ष लिम्बचिया से शादी की और अब वे खुद भी एक बच्चे की मां हैं।

और पढ़ें…

क्या आप जानते हैं कि आपकी मां सेक्स फिल्में बनाती है...बच्चे से जज का यह सवाल और एक्ट्रेस की जिंदगी में आ गया तूफान

शादी के 11 साल बाद पापा बनने जा रहे 'RRR' स्टार राम चरण, पत्नी ने बताया कहां होगी उनकी डिलीवरी

'पठान' के 'बेशरम रंग' विवाद पर पहली बार दीपिका पादुकोण ने तोड़ी चुप्पी, बताया उस वक्त क्यों कुछ नहीं कहा

मां बनने के बाद पिछले 2 साल में अनुष्का शर्मा ने दीं बड़ी कुर्बानियां, पति विराट ने तारीफ़ में पढ़े कसीदे

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos